Bihar School Closed When Muharram Holiday: बिहार में मुहर्रम की छुट्टी में किया बदलाव, अब इस दिन नहीं खुलेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

Bihar School Closed When Muharram Holiday: बिहार में मुहर्रम की छुट्टी में किया बदलाव, अब इस दिन नहीं खुलेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
Last Updated: 16 जुलाई 2024

बिहार में मोहर्रम के उपलक्ष्य में पहले स्कूलों की छुट्टी 18 जुलाई को घोषित की गई थी. जिसमे बदलाव करते हुए हुए 17 जुलाई निश्चित कर दी गई है। राज्य सरकार ने डीएम, एसएसपी और एसपी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुहर्रम निकालने का आदेश जारी किया हैं।

पटना: बिहार सरकार ने मोहर्रम के उपलक्ष्य पर सरकारी स्कूलों की छुट्टी में आंशिक बदलाव किया है। बता दें पहले 18 जुलाई को छुट्टी तय की गई थी, जिसमे बदलाव करते हुए अब 17 जुलाई को स्कूल बंद रहने का एलान किया हैं। शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से यह आदेश जारी किया गया था। पजानकारी के मुताबिक अब गुरुवार की जगह सभी सरकारी स्कूल बुधवार को एक दिन के लिए बंद रहेंगे।

शिक्षा विभाग ने जारी की अधिसूचना

विभागीय अधिसूचना संख्या 2693 दिनांक 27 नवम्बर 2023 के मुताबिक मोहर्रम के लिए सामान्य विद्यालय के प्रारंभिक एवं माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 18 जुलाई को अवकाश निश्चित किया गया था, जबकि मोहर्रम 17 जुलाई को निकाले जाएंगे। ऐसे में विभागीय अधिसूचना संख्या 2693 ने आंशिक बदलाव करते हुए विभाग द्वारा पूर्व से निर्धारित 18 जुलाई के बदले 17 जुलाई को अवकाश घोषित कर दिया गया हैं।

जिला प्रशासन को किया गया अलर्ट

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के सचिव सह निदेशक बैद्यनाथ कुमार यादव ने मोहर्रम के संबंध में एक आदेश जारी किया है। बता दें सरकार ने मोहर्रम के मौके पर कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए सभी जिलों के DM (डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट) और एसएसपी (डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस) को निर्देश दिए हैं। आदेश में संवेदनशील इलाकों में विशेष सावधानी बरतने को कहां गया है। जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना में 253 जगहों पर पुलिस बल को कड़ी सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा। खासकर संवेदनशील इलाकों में पुलिस द्वारा खास नजर राखी जाएगी।

 

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News