बांग्लादेश के शरणार्थी कैंप में आग:12 हजार से ज्यादा रोहिंग्या शरणार्थी बेघर, बोले- हमसे सब छिन गया

बांग्लादेश के शरणार्थी कैंप में आग:12 हजार से ज्यादा रोहिंग्या शरणार्थी बेघर, बोले- हमसे सब छिन गया
Last Updated: 09 मई 2023

बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए बनाए गए रिफ्यूजी कैंप वाले इलाके में आग लग गई। हादसे में 2 हजार से ज्यादा शेल्टर होम तबाह हो गए। इस दौरान किसी की जान नहीं गई और न ही कोई घायल हुआ। बल्कि, कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। लोगों का कहना कि आग ने उनसे सब कुछ छीन लिया। आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आई है।

बांग्लादेश के रिफ्यूजी कमिश्नर मिजानुर रहमान ने कहा- आग कुतुपालोंग इलाके में 5 मार्च दोपहर 2:45 बजे लगी। यहां सबसे ज्यादा शरणार्थी रहते हैं। 12 हजार से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं। अब इस घटना के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें आग लगने के बाद मची भगदड़, लोगों की चीखे, काला धुआं और तबाही का मंजर दिख रहा है।

हादसे की तस्वीर 

अधिकारियों ने कहा- शेल्टर होम बांस और तारपोलीन से बने थे इसलिए आग तेजी से फैल गई

 

आग बुझाने में करीब 3 घंटे लगे, रेस्क्यू में भी दिक्कतें आई

रिफ्यूजी कैंप में रहने वाले मामुन जौहर ने कहा- मेरा घर-दुनिया तबाह हो गया। आग ने मुझसे सब छीन लिया। अब मेरे पास कुछ नहीं बचा। वहीं, घटनास्थल पर मौजूद रहे दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया की आग बुझाने में साढ़े तीन घंटे लग गए। वहीं, आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

अधिकारी ने कहा- रिफ्यूजी कैंप पहाड़ी इलाके में स्थित है। यहां लगी आग काफी भयानक थी। तेजी से फैल रही थी। दमकलकर्मियों को वहां पहुंचने में मुश्किलें आ रही थी। लोगों को रेस्क्यू करने में भी काफी दिक्कतें आईं। हमें आग पर काबू पाने में साढ़े तीन घंटे लग गए।

Leave a comment