मास्टरकार्ड के पूर्व प्रमुख, अजय बंगा बनेंगे वर्ल्ड बैंक चीफ़ पांच साल तक रहेंगे वर्ल्ड बैंक अध्यक्ष

मास्टरकार्ड के पूर्व प्रमुख, अजय बंगा बनेंगे वर्ल्ड बैंक चीफ़ पांच साल तक रहेंगे वर्ल्ड बैंक अध्यक्ष
Last Updated: 10 मई 2023

मास्टरकार्ड के पूर्व प्रमुख, अजय बंगा बनेंगे वर्ल्ड बैंक चीफ़ पांच साल तक रहेंगे वर्ल्ड बैंक अध्यक्ष

अजय बंगा को बिजनेस और बैंकिंग की दुनियां में कौन नहीं जानता, इंटरनेशनल पेमेंट को रफ़्तार देने वाले मास्टरकार्ड के संस्थापक मिस्टर अजय बंगा अब वर्ल्ड बैंक की कमान संभालेंगे। मिस्टर अजय बंगा , तत्कालीन वर्ल्ड बैंक अध्यक्ष डेविड मलपास की जगह लेंगे, वैसे डेविड मलपास का कार्यकाल में अभी भी एक साल बचा हुआ है, वो अपने निर्धारित कार्यकाल से एक साल पहले ही इस्तीफ़ा दे देंगे। 

अमेरिका ने फरवरि में ही मास्टरकार्ड के पूर्व चीफ़ और भारतीय मूल के अमेरिकी कारोबारी मिस्टर अजय बंगा को वर्ल्ड बैंक चीफ़ के लिए मनोनीत किया था। अमेरिकी राष्ट्रपति मिस्टर जो बाइडन ने खुद अजय बंगा के नॉमिनेशन का एलान किया था। ज्ञात हो की अमेरिका वर्ल्ड बैंक का सबसे बड़ा शेयरहोल्डर देश है और अमेरिका ही पांरपरिक रूप से वर्ल्ड बैंक का चीफ़ चुनता आया है। 

 

वैसे तो मिस्टर अजय बंगा अमेरिका की नागरिकता ले चुके हैं पर उनका का जन्म भारत में हुआ था। और भारत से ही उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। अजय बंगा के पिता भारतीय सेना में अफसर थे। 

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News