फ़िनलैंड में विदेशी पर्यटकों का रुझान बढ़ा, जून में 13 % की बढ़ोतरी देखने को मिली, देसी पर्यटन में भी इजाफा।
ये खबर कोरोना के बाद से ही मुश्किल झेल रहे होटल और रेस्टोरेंट्स के साथ साथ पर्यटन से जुड़े सभी बिजनस के लिए अच्छी खबर है। पर्यटन के लिहाज से यह समर संतोशजनक रहा है और पिछले साल की तुलना में विदेशी पर्यटकों में खासकर overnight hold टूरिस्ट में 13 % की बढ़ोतरी देखने को मिली है, साथ ही साथ लोकल टूरिजियम में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है।
रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार इस साल स्वीडन, जर्मनी और अमेरिका ने बाजी मारी, इन देशों में पर्यटकों का रुझान सबसे ज्यादा देखने को मिला। फ़िनलैंड के घरेलु पर्यटन में भी संतोशजनक बढ़ोतरी देखने को मिली। फ़िनलैंड में आंकड़ों के अनुसार जून महीने में लगभग 2.3 मिलियन पर्यटक होटलों में ठहरे जिसमे से करीब 7 लाख कैपिटल रीजन में थे।