इंडिया के असली टेस्ट को परोसता रेस्टोरेंट करि किंग।

 इंडिया के असली टेस्ट को परोसता रेस्टोरेंट करि किंग।
Last Updated: 09 मई 2023

फ़िनलैंड में अब भारतीयों की ठीक ठाक आबादी है, ज्यादातर भारतीय आई टी सेक्टर से जुड़े हुए हैं, अक्सर यूरोपियन देशों में देसी खाने को लेकर प्योरिटी नहीं मिल पाती है। उसका एक बड़ा कारण, यह हैं कि कई बार रेस्टोरेंट के मालिक भारतीय नहीं होते। हमारी टीम इसी तलाश में एक ऐसे रेस्टोरेंट में पहुंची जहाँ हमें प्योर भारतीय खाने के साथ साथ हिंदी में सर्विस भी मिली, हमारी आँखों को भरोसा ही नहीं हुआ की इतना सुन्दर और ऑर्थेटिक शहर से इतनी दूर एक छोटे से विलेज में मौजूद था। 

 

जी हाँ ये किसी सरप्राइज से कम नहीं था। क्यों की दोस्तों ये रेस्टोरेंट हेलसिंकी जैसे सिटी में या किसी भी और सिटी में नहीं था , यह रेस्टोरेंट युवासकीला जाने के रास्ते में योउत्सा ( Joutsa ) नामक छोटे से झील के किनारे बस सुन्दर से विलेज में है। जी हाँ आपने सही समझा करि किंग एक उच्च कोटि का भारतीय रेस्टोरेंट है जो इस विलेज के लोगो का बहोत प्यारा है , और आस पास के कस्बो और छोटे शहरों से लोग यहाँ भारतीय खाने का आनंद उठाने आते हैं। 

80 किलोमीटर तक सफर कर लोग यहाँ खाना खाने आते हैं।

जी हाँ हमने देखा की यहाँ लोग आसपास के शहरों से स्पेशली खाना खाने के लिए ड्राइव कर के आते हैं, मेनू भी काफी शानदार हैं और काफी सारे वेजेटेरियन ऑप्शन भी मौजूद हैं। करि किंग डिमांड के हिसाब से भी आपके खाने में बदलाव कर देता हैं।  

अगर कभी युवासकुला (Jyväskylä)जाना हुआ या लैपलैंड ( Lapland ) बी रोड जानेवाले हैं तो करि किंग सबसे बेहतरीन जगह हैं स्टॉप ओवर के लिए। 

Leave a comment
 

Latest News