Generative AI: जनरेटिव AI के पेटेंट में चीन शीर्ष पर, 50,000 पेटेंट फाइल कर चुका है चीन, भारत पांच देशों में शामिल

Generative AI: जनरेटिव AI के पेटेंट में चीन शीर्ष पर, 50,000 पेटेंट फाइल कर चुका है चीन, भारत पांच देशों में शामिल
Last Updated: 26 जुलाई 2024

WIPO की रिपोर्ट के मुताबिक जनरेटिव AI (Artificial intelligence) से जुड़ी पेटेंट फाइल में चीन पूरी दुनिया को पीछे छोड़ शीर्ष स्थान हासिल कर चुका है। विश्व बौद्धिक सम्पदा संगठन (WIPO) की एक रिपोर्ट में चीन ने अमेरिका से 6 गुना अधिक पेटेंट अर्जियां दाखिल की हैं।

China AI Patents: विश्वभर में चीन की बढ़ती ताकत हर क्षेत्र में दुनिया के विकसित देशों को सामने से चुनौती दे रही है। ऐसे ही स्पेस सेक्टर में उसकी धमक देख चुके हैं। सबसे पॉवरफुल देशअमेरिका भी चीनी मंसूबों को रोकने में कामयाब नहीं हो पा रहा।

हाल ही में आर्टिफशियल इंटेलिजेंस (AI) के पेटेंट में भी चीन ने अपना शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। चैटबॉट जैसी एआई (AI) से जुड़ी खोजों के मामले में चीन ने अमेरिका और बाकी तमाम देशों को पीछे छोड़ दिया है। यहीं नहीं बल्कि उसने अमेरिका से 6 गुना ज्यादा पेटेंट फाइल दाखिल किए हैं।

50 हजार से ज्यादा पेटेंट फाइल: चीन 

संयुक्त राष्ट्र की वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गनाइजेशन (WIPO) ने अपनी रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि चीन ने पिछले एक दशक में 50,000 से ज्यादा खोजों के पेटेंट फाइल दर्ज किए हैं, जो अमेरिका से 6 गुना अधिक हैं। इनमें से एक चौथाई हिस्सा तो पिछले साल 2023 में ही फाइल किए गए। बता दें कि WIPO दुनिया की पेटेंट रिपोर्ट्स की निगरानी करती है।

चीन ने तमाम देशों को छोड़ा पीछे

WIPO की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2014 से 2023 तक चीन ने जेनरेटिव एआई (Generative AI) से जुड़े 38,000 से ज्यादा पेटेंट फाइल किए, जबकि उसके मुकाबले अमेरिका के पेटेंट एप्लिकेशन मात्र 6,276 ही रहे थे। ये पेटेंट केवल AI से कनेक्ट हैं और हर क्षेत्र की डॉ की गई अर्जियों की संख्या कहीं अधिक है।

AI रिपोर्ट में पांच शीर्ष देशों में भारत शामिल

WIPO ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि एआई में पेटेंट की अर्जियों की संख्या के हिसाब से शीर्ष 5 आविष्कारक देशों में चीन (38,210 पेटेंट फाइल), अमेरिका (6,276 पेटेंट फाइल), कोरिया गणराज्य (4,155 पेटेंट फाइल), जापान (3,409 पेटेंट फाइल) और भारत (1,350 पेटेंट फाइल) शामिल हैं। बता दें कि भारत जनरेटिव एआई (Generative AI) आविष्कार के मामले में पांच शीर्ष देशों में 5 वां स्थान रखता है। रिपोर्ट में उसने 5 शीर्ष आवेदकों में, सबसे अधिक औसत वार्षिक वृद्धि दर्ज की है, जो कि 56 प्रतिशत रही है।

अन्य देशों की पेटेंट अर्जियां

मार्च में AI की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि सभी तकनीकी और आर्थिक क्षेत्रों में PCT के तहत 2023 में 2,72,600 अर्जियां दर्ज की गई। इनमें से 69,610 पेटेंट फाइल चीन ने की थीं, जो 2022 के मुकाबले 0.22 फीसदी कम रही थीं। 

दूसरी तरफ अमेरिका ने 55,678 पेटेंट फाइल की, जो 2022 से 5.3 प्रतिशत कम थीं। जापान की ओर से 48,879 पेटेंट फ़ैल की जिसके बाद वह तीसरे स्थान  पर था।वहीं, दक्षिण कोरिया ने 2022 से 1.2 फीसदी ज्यादा यानी 22,288 पेटेंट फाइल किए हैं। जबकि जर्मनी की अर्जियों की संख्या घटी और उसने 16,916 पेटेंट फाइल की हैं।

जेनरेटिव एआई का मुख्य उद्देश्य

WIPO के डायरेक्टर जनरल डैरेन टैंग ने कहा, "जनरेटिव एआई (Generative AI) दुनिया में एक ऐसी रूपान्तरकारी प्रौद्योगिकी के रूप में उभरी है जिसमें, हमारे कार्य करने, जीवन और खेलने के तरीकों को पूरी तरह बदल देने की क्षमता रखती है। पेटेंटिंग के रुझानों और डेटा के विश्लेषण से WIPO को यह उम्मीद है कि सम्पूर्ण विश्व में सभी लोगों को, तेजी से विकसित हो रही इस AI तकनीक और इसकी भविष्य दिशा को समझने में मदद मिलेगी।

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News