Jharkhand: झारखंड के नए DGP का नाम घोषित, डीजीपी अजय कुमार की जगह आईपीएस अनुराग गुप्ता संभालेंगे पदभार

Jharkhand: झारखंड के नए DGP का नाम घोषित, डीजीपी अजय कुमार की जगह आईपीएस अनुराग गुप्ता संभालेंगे पदभार
Last Updated: 27 जुलाई 2024

झारखंड सरकार ने IPS अनुराग गुप्ता को झारखंड पुलिस का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है। इससे पहले, उन्होंने डीजी सीआईडी (CID) का पद संभाला था। इसके साथ ही पूर्व DGP अजय कुमार सिंह को झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन का अध्यक्ष चुना गया है।

Ranchi News: Jharkhand सरकार ने हल ही में राज्य के शीर्ष पदों पर बैठे 3 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। इसी बीच 1990 बैच के IPS अधिकारी अनुराग गुप्ता को झारखंड का प्रभारी पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है। इससे पहले, वे सेंट्रल इंटेलिजेंस डिवीजन (CID) के DG के रूप में कार्यरत थे और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) का भी प्रभार संभाल रहे थे।

पूर्व डीजीपी अजय को सौंपी नई जिम्मेदारी

मिली जानकारी के अनुसार झारखंड सरकार ने हाल ही में पुलिस प्रशासन में महत्वपूर्ण फेरबदल करते हुए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके तहत 1989 बैच के IPS अधिकारी अजय कुमार सिंह, जो अब तक झारखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) के रूप में कार्यरत थे, उनको स्थानांतरित कर दिया गया है। अब उनको झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (JHPCL) का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।

1992 बैच के IPS का ट्रांसफर किया

ऐसे ही 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रशांत सिंह को झारखंड पुलिस के डीजी संचार और तकनीकी सेवाओं का पद सौंपा गया है। इससे पहले, प्रशांत सिंह झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत थे।

गृह विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन

झारखंड सरकार के गृहकारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा हाल ही में किए गए आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण और पदस्थापन से संबंधित नोटिफिकेशन गुरुवार को जारी किया है।

इस दौरान IPS अनुराग गुप्ता ने शुक्रवार दोपहर को निवर्तमान DGP अजय कुमार सिंह से झारखंड के प्रभारी डीजीपी का पदभार ग्रहण किया। बता दें कि इसी बीच पुलिस मुख्यालय में सभी अधिकारियों ने नए प्रभारी DGP अनुराग गुप्ता का गर्मजोशी से स्वागत किया।

 

 

Leave a comment