2023 की हिट फिल्म की मां डायरेक्टर से बोलीं- "100 करोड़ भी देंगे तो सास का रोल नहीं करूंगी"

2023 की हिट फिल्म की मां डायरेक्टर से बोलीं-
Last Updated: 5 घंटा पहले

2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर 2' में मां का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री अमीषा पटेल ने एक हैरान कर देने वाला बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि भविष्य में वह सास का किरदार कभी नहीं निभाएंगी, भले ही इसके लिए उन्हें 100 करोड़ रुपये ही क्यों मिले।

यह बयान तब आया जब 'गदर 2' के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने हाल ही में फिल्म में सास के किरदार को लेकर बात की थी। अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अपनी बात रखी, जिसमें उन्होंने कहा, "यह केवल एक फिल्म है और किसी परिवार की वास्तविकता नहीं है। मुझे यह अधिकार है कि मैं स्क्रीन पर क्या करूं और क्या नहीं। मैं आपका सम्मान करती हूं, लेकिन गदर या किसी फिल्म में सास का किरदार कभी नहीं निभाऊंगी।"

अमीषा ने आगे लिखा, "मैंने 'गदर 2' में मां की भूमिका निभाई क्योंकि यह मेरी पसंद थी, जैसा कि 23 साल पहले 'गदर 1' में था। मैं इस ब्रांड पर गर्व करती हूं। लेकिन इस जीवन में, सास का किरदार निभाने के बजाय मैं आराम करना पसंद करूंगी। जीते की मां होने पर गर्व है, लेकिन यही इस किरदार का अंत होगा।"

क्या कहा अमीषा पटेल ने

अभिनेत्री अमीषा पटेल ने हाल ही में साफ किया कि वह कभी भी सास का किरदार नहीं निभाएंगी, चाहे इसके लिए उन्हें 100 करोड़ रुपये ही क्यों मिलें। यह बयान उन्होंने फिल्म "गदर 2" के डायरेक्टर अनिल शर्मा के बयान के जवाब में दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अमीषा को सास का किरदार निभाने के लिए मनाना पड़ा था।

अमीषा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, "अनिल जी, मेरे मन में आपके लिए बहुत सम्मान है, आप मेरे लिए परिवार की तरह हैं, लेकिन कृपया इस पर दोबारा सोचें। मैं खुशी-खुशी स्वीकार करती हूं कि मिस्टर नितिन केनी ने मुझे सकीना, तारा की पत्नी और जीते की मां का किरदार निभाने के लिए चुना। गदर ब्रांड हमेशा हम तीनों के बारे में रहेगा, और मैं क्या कर सकती हूं? मैं एक पोज़ेसिव मां हूं!"

उन्होंने आगे कहा, "फैंस तारा और सकीना को सास-ससुर के रूप में नहीं देखना चाहते। वे अपने तारा को हीरो और सुपरहीरो के रूप में प्यार करते हैं, और मैं भी। आज आपके लिए एक महत्वपूर्ण दिन है, और मैं आपके लिए ढेर सारी शुभकामनाएं भेजती हूं। आप हमेशा चमकते रहें।"

यह प्रतिक्रिया अनिल शर्मा के एक हालिया इंटरव्यू के बाद आई, जिसमें उन्होंने कहा था कि अमीषा को सास के किरदार के लिए मनाना पड़ा, क्योंकि फिल्म की कहानी में जीते का रोमांटिक एंगल और उनके जवान होने का लॉजिक था।

Leave a comment