'आदरणीय' पर अटकी रीमा जैन की जुबान, पीएम मोदी ने दिया फिल्मी अंदाज में रिएक्शन

'आदरणीय' पर अटकी रीमा जैन की जुबान, पीएम मोदी ने दिया फिल्मी अंदाज में रिएक्शन
Last Updated: 2 घंटा पहले

दिग्गज अभिनेता और निर्देशक राज कपूर की 100वीं जयंती पर कपूर परिवार ने इसे भव्य तरीके से मनाने की तैयारी की है। इस खास मौके पर हाल ही में रणबीर कपूर, नीतू कपूर, करीना कपूर और पूरे परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात का एक दिलचस्प वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी का फिल्मी अंदाज और कपूर परिवार के हंसी-मजाक के पल खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।

राज कपूर की जयंती पर विशेष उत्सव

राज कपूर, जिन्हें ‘शोमैन के नाम से जाना जाता है, भारतीय सिनेमा के एक ऐसे नायक रहे हैं, जिनकी फिल्में और कहानियां दर्शकों के दिलों पर आज भी राज करती हैं। इस साल, उनकी 100वीं जयंती के मौके पर कपूर परिवार एक विशेष फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कर रहा है। इस फेस्टिवल में राज कपूर की 10 प्रसिद्ध फिल्मों की स्क्रीनिंग देशभर के 135 सिनेमाघरों में की जाएगी। यह कार्यक्रम 13 दिसंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेगा।

रीमा जैन और पीएम मोदी का मजेदार पल

कपूर परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें इस फेस्टिवल में आने का न्योता दिया। इस मुलाकात का एक मजेदार पल तब आया जब रीमा जैन ने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा, "आदरणीय..." लेकिन उनके बोलने से पहले ही पीएम ने फिल्मी अंदाज में उन्हें ‘कट बोल दिया। इस पर पूरा कपूर परिवार ठहाके लगाकर हंस पड़ा। रीमा ने मजाक में कहा कि उन्होंने इस संबोधन के लिए खूब प्रैक्टिस की थी, लेकिन पीएम मोदी के अंदाज ने माहौल हल्का-फुल्का कर दिया।

रणबीर कपूर ने कहा मन की बात

रणबीर कपूर ने पीएम मोदी को एक अनोखा गिफ्ट देते हुए कहा, "हमारे परिवार का व्हाट्सएप ग्रुप पिछले हफ्ते से यह तय कर रहा था कि हम आपको कैसे संबोधित करेंगे। रीमा बुआ तो हर रोज मुझसे पूछती थीं कि क्या मैं यह कह सकती हूं, क्या वह कह सकती हूं।" इस पर पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए कहा, "मैं भी आपके परिवार का हिस्सा हूं, आप जो चाहे कह सकते हैं।"

गिफ्ट्स का आदान-प्रदान और पीएम का विशेष वादा

मुलाकात के दौरान, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर ने पीएम मोदी को एक गिफ्ट दिया, जिसे वे पिछले 10 साल से संभालकर रखे हुए थीं। रणबीर और अरमान जैन ने भी प्रधानमंत्री को एक खास गिफ्ट दिया। पीएम मोदी ने इस गिफ्ट को स्वीकार करते हुए कहा कि वह इसे ‘पीएम म्यूजियम में रखेंगे।

राज कपूर की विरासत को सलाम

कपूर परिवार की यह पहल राज कपूर की सिनेमाई विरासत को सम्मान देने का एक बेहतरीन प्रयास है। उनका जीवन और काम भारतीय सिनेमा के सुनहरे युग का प्रतीक है, और इस जयंती समारोह से उनकी यादें एक बार फिर जीवंत हो जाएंगी।

Leave a comment