Shah Rukh Khan के बेटे Aryan Khan की डेब्यू वेब सीरीज 'Badass of Bollywood' में Bobby Deol और Raghav Juyal दिखेंगे अनोखे किरदारों में।
एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं, लेकिन बतौर एक्टर नहीं बल्कि निर्देशक के रूप में। उनकी डेब्यू वेब सीरीज का नाम है ‘बैडएस ऑफ बॉलीवुड’ (Badass of Bollywood)। इस सीरीज का एलान इसी साल फरवरी में नेटफ्लिक्स के इवेंट में किया गया था, जहां शाहरुख ने अपने बेटे के प्रोजेक्ट की पहली झलक भी फैंस के साथ साझा की थी। अब इस बहुप्रतीक्षित सीरीज में दो दमदार कलाकारों की एंट्री हुई है, जिनके किरदारों को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्सुकता है।
बॉबी देओल और राघव जुयाल का खास रोल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन खान की इस सीरीज में दो ऐसे एक्टर्स शामिल हो चुके हैं, जो अपने खलनायक अवतार के लिए मशहूर हैं—बॉबी देओल और राघव जुयाल। बॉबी देओल को 'आश्रम' और 'एनिमल' जैसी फिल्मों में उनके ग्रे शेड रोल्स के लिए खूब सराहा गया है, वहीं राघव जुयाल हाल ही में आई फिल्म ‘किल’ में अपने क्रूर विलेन रोल से चर्चा में आए थे। हालांकि, आर्यन की सीरीज में दोनों एक बिलकुल अलग रूप में नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स का दावा है कि बॉबी और राघव की भूमिका पारंपरिक विलेन जैसी नहीं होगी, बल्कि उन्हें एक नए और अनोखे अवतार में पेश किया जाएगा जो दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा होगा।
सीरीज की कहानी में झलकेंगी इंडियन सिनेमा की परतें
‘बैडएस ऑफ बॉलीवुड’ की कहानी भारतीय सिनेमा की दुनिया पर आधारित बताई जा रही है। सीरीज में फिल्म इंडस्ट्री के पीछे की सच्चाई, चमक-धमक के पीछे की जद्दोजहद और कई अनकही कहानियों को दिखाया जाएगा। यही वजह है कि आर्यन खान ने इस प्रोजेक्ट के लिए ऐसे चेहरों को चुना है जो सिर्फ नाम से ही नहीं, बल्कि अपनी परफॉर्मेंस से भी दर्शकों का ध्यान खींचते हैं। बताया जा रहा है कि सीरीज में कई बड़े स्टार्स का कैमियो भी नजर आएगा, जिससे इसकी भव्यता और बढ़ने वाली है।
आर्यन की प्लानिंग में शुरू से थे बॉबी और राघव
खास बात यह है कि बॉबी देओल और राघव जुयाल इस प्रोजेक्ट की प्लानिंग के शुरुआती दौर से ही जुड़े हुए हैं। आर्यन खान ने इन दोनों कलाकारों को लेकर कुछ खास सोच रखी थी, जिसे वह अब पर्दे पर उतारने जा रहे हैं। दोनों एक्टर्स के किरदार सीरीज की कहानी में अहम मोड़ लाने वाले हैं, और आर्यन का मकसद है कि वे इन्हें एक ऐसा रूप दें जो दर्शकों के ज़हन में लंबे समय तक बना रहे।
फिलहाल इस सीरीज की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन जिस तरह से इसके अपडेट्स सामने आ रहे हैं, उसे देखकर साफ है कि आर्यन खान का निर्देशन डेब्यू बेहद खास और हटकर होने वाला है।