दीवाली के मौके पर रिलीज कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 और अजय देवगन की सिंघम अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। रिलीज के दूसरे वीकेंड तक इन दोनों फिल्मों का दबदबा बना रहा। लेकिन अब इन फिल्मों को टक्कर देने के लिए साउथ सुपरस्टार सूर्या की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कंगुवा' आ रही है, जिसे दो दिन बाद बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म अब इन दोनों बड़ी हिट फिल्मों के लिए चुनौती पेश करेगी और बॉक्स ऑफिस पर एक नई हलचल पैदा कर सकती है।
भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन (Singham Again) की रिलीज को अब 10 दिनों से अधिक का समय हो चुका है। कार्तिक आर्यन और अजय देवगन की इन फिल्मों ने सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक अपनी मजबूत उपस्थिति बनाए रखी है। लेकिन अब हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 और एक्शन थ्रिलर सिंघम अगेन को टक्कर देने के लिए दक्षिण भारतीय सिनेमा की सबसे प्रत्याशित फिल्म कंगुवा (Kanguva) आने वाली है। इसे महज 2 दिन के बाद दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। आइए जानते हैं कि सूर्या (Suriya) और बॉबी देओल की यह फिल्म कैसे बॉलीवुड की इन दो बड़ी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर पीछे छोड़ सकती है।
कैसे दमदार रहेगी कंगुवा
तमिल फिल्म निर्देशक शिवा द्वारा निर्देशित कंगुवा एक फैंटेसी-एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म की कहानी सस्पेंस और ड्रामा से भरी हुई है। हाल ही में कंगुवा का नया ट्रेलर जारी किया गया है, जिसमें एक्शन अपने चरम पर दिखाई दे रहा है।
सूर्या का दोहरी भूमिका में दिखना फैंस के लिए किसी खास अनुभव से कम नहीं है। वहीं, रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' में खलनायक का किरदार निभाने का कमाल बॉबी देओल 'कंगुवा' में भी जारी रखेंगे। खास बात यह है कि इस बार बॉबी का लुक पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक होने वाला है।
कंगुवा में साइंस फिक्शन का एक नया आयाम देखने को मिल रहा है, जो ट्रेलर से स्पष्ट होता है। वीएफएक्स (VFX) तकनीक का उपयोग भी बेहतरीन तरीके से किया गया है। इस पहलू के आधार पर, सूर्या की कंगुवा एक पूर्ण मनोरंजन पैकेज है, जो दर्शकों को काफी पसंद आने की संभावना है। सूर्या और बॉबी देओल के साथ-साथ इस फिल्म में अभिनेत्री दिशा पटानी भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी।
कब रिलीज हो रही है कंगुवा
ट्रेलर देखने के बाद, कंगुवा को लेकर फैंस की उत्सुकता आसमान पर पहुंच गई है और वे इसकी रिलीज के लिए बेकरार हैं। आज का दिन छोड़कर, केवल 2 दिन बाद यानी 14 नवंबर को कंगुवा को पूरी दुनिया में रिलीज किया जाएगा। मूल रूप से तमिल भाषा में बनाई गई इस फिल्म का बजट भी काफी बड़ा माना जा रहा है। लेकिन जिस तरह से सूर्या की इस मूवी के लिए फैंस के बीच चर्चा हो रही है, उससे यह स्पष्ट है कि यह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है।
कंगुवा इतने करोड़ से खोल सकता है खाता
भूल भुलैया 3 ने पहले दिन 36 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि दूसरी ओर सिंघम अगेन ने 43 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की। ऐसे में कंगुवा के लिए इन दोनों बॉलीवुड फिल्मों के ओपनिंग डे के कलेक्शन को तोड़ने की चुनौती होगी। अटकलें ये हैं कि रिलीज के पहले दिन कंगुवा सभी भाषाओं में मिलाकर 40-50 करोड़ का कारोबार कर सकता है।