28 फरवरी को रिलीज हुई वेब सीरीज 'डब्बा कार्टेल' में शबाना आज़मी, ज्योतिका और गजराज राव अहम भूमिकाओं में हैं। यह नशे के कारोबार पर आधारित है और एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत बनी है।
Dabba Cartel on OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सस्पेंस, थ्रिलर और एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं है। आए दिन अलग-अलग जॉनर की वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होती रहती हैं, जो दर्शकों को बांधे रखती हैं। हाल ही में एक नई वेब सीरीज 'डब्बा कार्टेल' (Dabba Cartel) रिलीज हुई है, जिसने आते ही ओटीटी पर धूम मचा दी है।
'डब्बा कार्टेल' कब और कहां हुई रिलीज?
बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज डब्बा कार्टेल 28 फरवरी 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई। यह क्राइम-थ्रिलर सीरीज रिलीज होते ही टॉप ट्रेंडिंग की लिस्ट में शामिल हो गई है। केवल एक दिन में इसने कई वेब सीरीज को पछाड़कर पहले पायदान पर जगह बना ली है।
अगर आप इस सीरीज को देखना चाहते हैं तो इसे हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में स्ट्रीम किया जा सकता है।
'डब्बा कार्टेल' की दमदार स्टार कास्ट
'डब्बा कार्टेल' में कई बेहतरीन कलाकार नजर आए हैं, जिनमें मुख्य रूप से शामिल हैं:
शबाना आज़मी – हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री पहली बार नशे का कारोबार करने वाली महिला का किरदार निभा रही हैं।
ज्योतिका – लंबे समय बाद इस दमदार रोल में नजर आई हैं।
गजराज राव – अपने शानदार अभिनय के लिए मशहूर गजराज इस सीरीज में भी अलग अंदाज में दिख रहे हैं।
शालिनी पांडे, अंजलि आनंद, सई ताम्हणकर, निमिषा सजायन और जिशू सेनगुप्ता जैसे कलाकारों ने भी अपने किरदारों से कहानी में जान डाल दी है।
क्या है 'डब्बा कार्टेल' की कहानी?
'डब्बा कार्टेल' की कहानी पांच महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी आर्थिक तंगी से उबरने के लिए ड्रग्स के धंधे में उतर जाती हैं। वे खाने के डब्बों के जरिए नशे का कारोबार चलाने लगती हैं। लेकिन क्या उनका यह गुप्त कारोबार लंबे समय तक चल पाता है, या फिर पुलिस के शिकंजे में फंस जाती हैं? यह जानने के लिए आपको यह सीरीज देखनी होगी।
सीरीज में थ्रिल, सस्पेंस और ड्रामा का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलता है। खासकर शबाना आज़मी और ज्योतिका ने अपने किरदारों में जान डाल दी है।
'सास, बहू और फ्लैमिंगो' के बाद 'डब्बा कार्टेल' रिलीज
अगर आपको 'सास, बहू और फ्लैमिंगो' जैसी वेब सीरीज पसंद आई थी, तो 'डब्बा कार्टेल' भी जरूर देखने लायक है। इस सीरीज को क्रिटिक्स और दर्शकों से शानदार रिव्यू मिले हैं।
क्या 'डब्बा कार्टेल' बनेगी इस साल की सबसे बड़ी हिट?
क्राइम-थ्रिलर की इस दिलचस्प कहानी ने दर्शकों का ध्यान खींचा है। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस वेब सीरीज को लेकर काफी चर्चा हो रही है। देखना दिलचस्प होगा कि यह सीरीज आने वाले दिनों में कितना बड़ा रिकॉर्ड बना पाती है।