Columbus

Emraan Hashmi ने तोड़ी चुप्पी, 'सीरियल किसर' टैग से क्यों हो गए थे परेशान?

Emraan Hashmi ने तोड़ी चुप्पी, 'सीरियल किसर' टैग से क्यों हो गए थे परेशान?
अंतिम अपडेट: 1 दिन पहले

इमरान हाशमी ने ग्राउंड ज़ीरो के प्रमोशन के दौरान किया खुलासा,कैसे 'सीरियल किसर' टैग से परेशान होकर उन्होंने खुद को एक गंभीर अभिनेता के रूप में स्थापित करने की कोशिश की। जानें इमरान की पूरी कहानी और बदलाव का सफर।

एंटरटेनमेंट डेस्क: इमरान हाशमी, जो एक समय में मर्डर, अक्सर, जहर जैसी बोल्ड फिल्मों की वजह से 'सीरियल किसर' कहे जाने लगे थे, अब इस टैग को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। ग्राउंड ज़ीरो के प्रमोशन के दौरान अभिनेता ने एक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि कैसे एक समय वह इस टैग से परेशान हो गए थे और चाहते थे कि लोग उन्हें एक गंभीर अभिनेता की तरह लें। उन्होंने यह भी माना कि यह इमेज उन्होंने खुद ही बनाई थी, लेकिन जब उन्होंने इससे बाहर निकलने की कोशिश की, तब लोगों की पुरानी सोच आड़े आने लगी।

जब इमेज बन गई करियर की पहचान

इमरान ने बताया कि उनके करियर का एक बड़ा हिस्सा 2003 से 2012 के बीच उसी 'सीरियल किसर' टैग में सिमट कर रह गया था। उस दौर में उनकी फिल्मों की मार्केटिंग भी इसी इमेज के इर्द-गिर्द की जाती थी। उन्होंने कहा, 'कभी-कभी फिल्म में बेवजह भी वही चीजें डाल दी जाती थीं ताकि वही इमेज बनाए रखी जाए। मेरे नाम से पहले ही टैग जोड़ दिया जाता था।' इमरान के मुताबिक, यह दौर उनकी सफलता का था लेकिन इसने उन्हें एक कलाकार के तौर पर सीमित कर दिया।

नई दिशा में बढ़ना बना चुनौती

अभिनेता ने कहा कि जब उन्होंने अपने करियर को नई दिशा में ले जाने की कोशिश की, तो उन्हें उम्मीद थी कि दर्शक भी उन्हें एक गंभीर कलाकार के रूप में स्वीकार करेंगे। लेकिन कई बार ऐसा हुआ कि वह जब कोई अलग भूमिका निभाते, तब भी लोग पुराने टैग से उन्हें जोड़कर देखते। उन्होंने कहा, 'मैं कोशिश कर रहा था कुछ नया करने की, लेकिन लोग उसी टैग को दोहराते रहे। यहीं से एक अंदरूनी चिढ़ शुरू हुई।'

इमरान की बेबाकी: ‘किसी को दोष नहीं दे सकता’

इमरान हाशमी ने यह भी साफ किया कि वह इस टैग के लिए किसी और को दोष नहीं देते। उन्होंने कहा, 'यह मेरी खुद की देन है। मैंने ही उस वक्त वो फिल्में कीं, वो किरदार निभाए। मैंने कभी कोई विरोध नहीं किया, क्योंकि उस वक्त वो फिल्में हिट हो रही थीं। लेकिन जब आप आगे बढ़ते हैं और खुद को बदलते हैं, तो उम्मीद करते हैं कि बाकी लोग भी आपको नए नजरिए से देखें।' उन्होंने आगे जोड़ा कि अब वह इन बातों को लेकर ज्यादा परेशान नहीं होते, लेकिन एक समय ऐसा था जब इस छवि ने उन्हें काफी सोचने पर मजबूर कर दिया था।

नया दौर, नया इमेज बनाने की तैयारी

ग्राउंड ज़ीरो जैसी फिल्मों के साथ इमरान अब अपने अभिनय के नए पहलुओं को सामने लाना चाहते हैं। वह कहते हैं कि उन्हें खुशी है कि अब इंडस्ट्री और दर्शक भी उनके अंदर के गंभीर कलाकार को पहचानना शुरू कर रहे हैं। अब वह उस पुराने टैग को पीछे छोड़ते हुए, खुद को एक वर्सेटाइल एक्टर के तौर पर स्थापित करने में लगे हुए हैं।

Leave a comment