Columbus

‘ग्राउंड जीरो’ का टीजर रिलीज, दमदार एक्शन अवतार में दिखें इमरान हाशमी

‘ग्राउंड जीरो’ का टीजर रिलीज, दमदार एक्शन अवतार में दिखें इमरान हाशमी
अंतिम अपडेट: 2 दिन पहले

इमरान हाशमी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है। ‘टाइगर 3’ के बाद से ही फैंस उन्हें फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि, फिल्म की घोषणा पहले ही हो चुकी थी, लेकिन अब इसका दमदार टीजर दर्शकों के सामने आ गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क: इमरान हाशमी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में इमरान हाशमी पहली बार आर्मी ऑफिसर के दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं। फैंस ‘टाइगर 3’ में उनके निगेटिव किरदार को खूब पसंद कर चुके हैं और अब ‘ग्राउंड जीरो’ में उनका देशभक्ति से भरपूर अवतार देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है और इसमें एक बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट के मिशन को दिखाया गया है। टीजर में जबरदस्त एक्शन और इमोशन्स का तड़का है, जो दर्शकों की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा रहा है।

इमरान हाशमी का जबरदस्त एक्शन अवतार

फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ के टीजर की शुरुआत कश्मीर की अशांत गलियों से होती है, जहां आतंकी गतिविधियों की झलक मिलती है। एक आर्मी ऑफिसर की निर्मम हत्या से कहानी की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। फिर इमरान हाशमी एक मिशन पर निकलते हैं और उनके कुछ दमदार डायलॉग्स माहौल को रोमांचक बना देते हैं। सबसे ज्यादा ध्यान खींचता है उनका संवाद: "सिर्फ कश्मीर की जमीन हमारी है या यहां के लोग भी?" यह डायलॉग कश्मीर के हालात और मानवीय संवेदनाओं पर सवाल उठाता है।

बीएसएफ के सबसे खतरनाक ऑपरेशन से प्रेरित है फिल्म

‘ग्राउंड जीरो’ की कहानी बीएसएफ (BSF) के सबसे खतरनाक और हाई-प्रोफाइल ऑपरेशनों में से एक से प्रेरित है। इसमें इमरान हाशमी बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में उनका मिशन दो साल तक चली एक हाई-प्रोफाइल नेशनल सिक्योरिटी इन्वेस्टिगेशन को लीड करना है। यह पहली बार होगा जब इमरान किसी आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे और टीजर देखकर ही लग रहा है कि उन्होंने इस किरदार में पूरी जान डाल दी है।

‘ग्राउंड जीरो’ की दमदार स्टार कास्ट

तेजस देओस्कर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इमरान हाशमी के अलावा कई बेहतरीन कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म में साई ताम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी, दीपक परमेश, ललित प्रभाकर, रॉकी रैना और राहुल वोहरा अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म को कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी सिधवानी, अर्हान बगाती, टैलिसमैन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय ने को-प्रोड्यूस किया है।

रिलीज डेट और दर्शकों की एक्साइटमेंट

फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इमरान हाशमी के फैंस लंबे समय से उनकी किसी दमदार फिल्म का इंतजार कर रहे थे और अब ‘ग्राउंड जीरो’ उनके लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है। टीजर के बाद दर्शक अब ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इमरान हाशमी की जबरदस्त परफॉर्मेंस और देशभक्ति की झलक ने फिल्म को लेकर क्रेज और भी बढ़ा दिया है।

Leave a comment