IIFA 2025: 'लापता लेडीज' का धमाका, 9 अवॉर्ड्स पर किया कब्जा, देखें पूरी लिस्ट

IIFA 2025: 'लापता लेडीज' का धमाका, 9 अवॉर्ड्स पर किया कब्जा, देखें पूरी लिस्ट
अंतिम अपडेट: 4 घंटा पहले

IIFA 2025 का आयोजन इस बार भारत के जयपुर में किया गया, जहां 8 और 9 मार्च को इंडस्ट्री के बेहतरीन परफॉर्मर्स को सम्मानित किया गया। इस बार इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स में किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' का दबदबा देखने को मिला।

एंटरटेनमेंट डेस्क: इस बार इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स में किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' का दबदबा देखने को मिला। यह फिल्म सर्वश्रेष्ठ फिल्म बनी और इसके अलावा बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट स्क्रीनप्ले जैसी महत्वपूर्ण कैटेगरीज में भी बाजी मारी। 'लापता लेडीज' ने कुल 9 अवॉर्ड्स अपने नाम किए, जिससे यह अवॉर्ड नाइट की सबसे चर्चित फिल्म बन गई।

'लापता लेडीज' ने इन 9 कैटेगरीज में जीते अवॉर्ड्स

1. बेस्ट फिल्म - 'लापता लेडीज'
2. बेस्ट एक्ट्रेस - नितांशी गोयल ('लापता लेडीज')
3. बेस्ट डायरेक्टर - किरण राव ('लापता लेडीज')
4. बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस - प्रतिभा रांटा ('लापता लेडीज')
5. बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर - रवि किशन ('लापता लेडीज')
6. बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर - संपत राय ('लापता लेडीज')
7. बेस्ट लिरिक्स - प्रशांत पांडे (गाना- 'सजनी रे', 'लापता लेडीज')
8. बेस्ट एडिटिंग - जबीन मर्चेंट ('लापता लेडीज')
9. बेस्ट स्क्रीनप्ले - स्नेहा देसाई ('लापता लेडीज')

अन्य कैटेगरीज में भी इन सितारों को मिला सम्मान

'लापता लेडीज' के अलावा अन्य फिल्मों और कलाकारों को भी उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

• बेस्ट एक्टर: कार्तिक आर्यन ('भूल भुलैया 3')
• बेस्ट डेब्यू एक्टर: लक्ष्य लालवानी ('किल')
• बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: जानकी बोड़ीवाला ('शैतान')
• बेस्ट विलेन: राघव जुयाल ('किल')
• बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर: कुणाल खेमू ('मडगांव एक्सप्रेस')
• बेस्ट सिंगर मेल: जुबिन नौटियाल ('दुआ' - 'आर्टिकल 370')
• बेस्ट सिंगर फीमेल: श्रेया घोषाल ('मेरे ढोलना' - 'भूल भुलैया 3')
• आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा: राकेश रोशन
• बेस्ट कोरियोग्राफी: बॉस्को-सीजर ('बैड न्यूज' - 'तौबा तौबा')
• बेस्ट वीएफएक्स: रेड चिलीज वीएफएक्स ('भूल भुलैया 3')
• बेस्ट साउंड डिजाइन: सुबाष साहू, बोलोय कुमार डोलोई, राहुल करपे ('किल')
• बेस्ट डायलॉग: अर्जुन धवन, आदित्य धर, आदित्य सुहास जंभाले, मोनाल ठाकर ('आर्टिकल 370')
• बेस्ट सिनेमेटोग्राफी: रफी महमूद ('किल')

ऑस्कर नॉमिनेशन तक पहुंची थी 'लापता लेडीज'

'लापता लेडीज' को आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया था और इसमें नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम, रवि किशन और सतेंद्र सोनी जैसे कलाकारों ने दमदार अभिनय किया। यह फिल्म साल 2023 में रिलीज़ हुई थी और 4-5 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। हालांकि, इसने बॉक्स ऑफिस पर 26.26 करोड़ रुपये की कमाई करके जबरदस्त सफलता हासिल की थी।

फिल्म की शानदार कहानी और दमदार डायरेक्शन के चलते इसे ऑस्कर 2024 में नॉमिनेशन भी मिला था। हालांकि, यह अवॉर्ड जीतने से चूक गई, लेकिन IIFA 2025 में इसने जबरदस्त सफलता हासिल कर अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली।

IIFA 2025 में 'लापता लेडीज' की ऐतिहासिक जीत

IIFA 2025 में 'लापता लेडीज' की जबरदस्त परफॉर्मेंस ने इसे बॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल कर दिया है। इस फिल्म की 9 कैटेगरीज में जीत ने यह साबित कर दिया कि एक शानदार कहानी, बेहतरीन डायरेक्शन और दमदार परफॉर्मेंस से किसी भी फिल्म को अवॉर्ड्स की झड़ी लगाई जा सकती है।

Leave a comment