Columbus

'केसरी 2' टीजर रिलीज: जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनसुनी दास्तान

'केसरी 2' टीजर रिलीज: जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनसुनी दास्तान
अंतिम अपडेट: 1 दिन पहले

'केसरी चैप्टर 2' का दमदार और रोंगटे खड़े कर देने वाला टीजर रिलीज हो चुका है। अक्षय कुमार की यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनसुनी कहानी पर आधारित है।

एंटरटेनमेंट डेस्क: 'केसरी' की जबरदस्त सफलता के बाद अक्षय कुमार एक बार फिर देशभक्ति से भरपूर कहानी लेकर लौट रहे हैं। 'केसरी 2' का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें 1919 में जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार की झलक देखने को मिलती है। करण जौहर ने हाल ही में फिल्म का पोस्टर साझा किया था, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी थी। अब टीजर ने इस फिल्म के लिए दर्शकों की उम्मीदें और बढ़ा दी हैं।

टीजर में दिखी जलियांवाला बाग हत्याकांड की झलक

'केसरी 2' का टीजर पंजाब के जलियांवाला बाग की भयावह घटना से शुरू होता है। 13 अप्रैल 1919 को हुए इस हत्याकांड में अंग्रेजों ने निर्दोष भारतीयों पर 30 सेकंड तक लगातार गोलियां बरसाईं, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी मारे गए। टीजर में अमृतसर के गोल्डन टेंपल की झलक भी दिखाई गई है, जहां अक्षय कुमार मत्था टेकते नजर आते हैं। इसके बाद वह वकील की पोशाक में अदालत में खड़े दिखाई देते हैं, जो उनके किरदार की गंभीरता को दर्शाता है।

सर सी. शंकरन नायर के किरदार में नजर आएंगे अक्षय कुमार

'केसरी 2' में अक्षय कुमार सर सी. शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं। शंकरन नायर वह व्यक्ति थे जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ आवाज उठाई थी। टीजर में एक दमदार डायलॉग सुनाई देता है—"ये मत भूलो कि तुम अभी भी ब्रिटिश साम्राज्य के गुलाम हो।" इस संवाद से साफ होता है कि फिल्म में भारत की आजादी के संघर्ष को बेहद प्रभावी ढंग से दिखाया जाएगा।

कास्ट और निर्देशन में कौन-कौन हैं शामिल?

'केसरी 2' का निर्देशन करण सिंह त्यागी कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा आर. माधवन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की स्टारकास्ट और विषयवस्तु को देखते हुए यह एक प्रभावशाली पीरियड ड्रामा बनने जा रही है, जिसे दर्शकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है।

18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी 'केसरी 2'

फिल्म 'केसरी 2' 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। गौरतलब है कि इसके पहले भाग 'केसरी' ने 21 मार्च को अपनी रिलीज के छह साल पूरे किए। पहली फिल्म ने सारागढ़ी के वीर 21 सिख सैनिकों की बहादुरी को दिखाया था, जिन्होंने 1897 में 10,000 अफगान आदिवासियों के खिलाफ अपनी धरती की रक्षा की थी। अब 'केसरी 2' जलियांवाला बाग हत्याकांड के इतिहास को पर्दे पर जीवंत करने के लिए तैयार है।

Leave a comment