07 जून, 2024 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई 'मुंज्या' (Munjya) बॉलीवुड की कोई बड़े बजट की फिल्म नहीं है, फिर भी इसकी कमाई के जलवे ने दो हफ्ते में, इस साल की तीन बड़े बजट वाली सुपरहिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
Munjya Box Office Collection: सिनेमाघरों में इन दिनों हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की लेटेस्ट फिल्म 'मुंज्या' धमाल मचा रही है। 07 जून, 2024 को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर ली है। यहां तक कि सोशल मीडिया पर बज बनाए हुई कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की 'चंदू चैंपियन' जैसी बड़ी फिल्म के आने पर भी 'मुंज्या' (Munjya) फिल्म लोगों की पहली पसंद बन गई है।
Box Office पर 'मुंज्या' का कमाल
आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) और अभय वर्मा की फिल्म 'मुंज्या' (Munjya) को टिकट विंडो पर सॉलिड रिस्पांस मिलता नजर आ रहा है। कोंकण क्षेत्र के भूत पर आधारित इस फिल्म की कहानी (Story) अपने यूनिक कॉन्सेप्ट और प्रेजेंटेशन के कारण काफी पसंद की जा रही है। subkuz.com के अपडेट के मुताबिक, शुक्रवार (21 जून) को पश्मीना रोशन (Pashmina Roshan) की डेब्यू फिल्म 'इश्क विश्क रीबाउंड' ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी। लेकिन बताया जा रहा है कि इसका मुंज्या फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ता नजर नहीं आ रहा।
Munjya' ने Box Office पर की बंपर कमाई
बता दें कि 'मुंज्या' (Munjya) का रिपोर्टेड बजट 30 करोड़ रुपये रहा है। पहले वीक में ही 36.50 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली इस फिल्म की दूसरे हफ्ते का कलेक्शन में भी एकदम मामूली गिरावट ही देखने को मिली। वहीं, गुरुवार को 3 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ, 'मुंज्या' ने Box Office पर दूसरे वीक में 34.50 करोड़ का कलेक्शन किया। अब तक इस फिल्म का नेट कलेक्शन 71 करोड़ रुपये हो चुका है। यह फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।
बड़े बजट की फिल्मों को छोड़ा पीछे
30 करोड़ के बजट में बनी 'मुंज्या' ने, इस साल रिलीज हुई दो बड़े बजट की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इस साल की ईद पर रिलीज रही, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टार की 'बड़े मियां छोटे मियां' का बजट 300 करोड़ से ज्यादा बताया गया था। इसके साथ ही क्लैश हुई अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' का रिपोर्टेड बजट 200 करोड़ से ज्यादा रहा था। लेकिन फ़िलहाल, इन दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर बुरा हाल रहा है।
क्योंकि, 71 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी 'मुंज्या' इन दोनों से आगे निकल चुकी है और अभी भी सिनेमा घरों में इसे अच्छी भीड़ देखने को मिल रही है।बता दें कि इस हफ्ते कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही, इससे 'मुंज्या' को और भी फायदा हो सकता है।