Panchayat 4 OTT Release Date, प्राइम वीडियो ने पंचायत सीजन 4 की रिलीज डेट घोषित कर दी है। जानिए कब और कहां देख सकते हैं पंचायत 4।
एंटरटेनमेंट डेस्क: पंचायत के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है! प्राइम वीडियो ने पंचायत सीजन 4 की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। यह सीरीज 2020 में शुरू हुई थी और पांच सालों में दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुकी है। अब मेकर्स ने फैंस को एक और तोहफा देते हुए पंचायत 4 की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है।
इस दिन से स्ट्रीम होगी ‘पंचायत 4’
प्राइम वीडियो पर 2 जुलाई से पंचायत सीजन 4 स्ट्रीम होने वाला है। इस बार भी फुलेरा गांव की वही दिल छू लेने वाली कहानी और चहेते किरदारों की मस्ती देखने को मिलेगी।
इमोशनल ड्रामा और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का
पिछले तीन सीजन की शानदार सफलता के बाद पंचायत ने खुद को ओटीटी की सबसे चहेती सीरीज बना लिया है। गांव की सरल लेकिन दिल से जुड़ने वाली कहानी, दमदार एक्टिंग और मजेदार किरदारों ने दर्शकों को फुलेरा की दुनिया से जोड़ दिया है। अब चौथे सीजन में पहले से ज्यादा कॉमेडी, इमोशनल मोमेंट्स और नए ट्विस्ट्स आने वाले हैं, जिससे दर्शकों का मजा दोगुना होने वाला है।
ये होगी पंचायत 4 की स्टारकास्ट
इस बार भी पंचायत 4 में वही शानदार स्टारकास्ट नजर आएगी—
• जीतेंद्र कुमार (अभिषेक त्रिपाठी)
• नीना गुप्ता (मंजू देवी)
• रघुबीर यादव (प्रधान जी)
• फैसल मलिक (प्रह्लाद चाचा)
• चंदन रॉय (विकास)
• सान्विका (रिंकी)
• दुर्गेश कुमार (भुषण)
• सुनीता राजवार (कृष्णा देवी)
• पंकज झा (बिनोद)
कैसी होगी पंचायत 4 की कहानी?
पंचायत एक सिंपल लेकिन दिलचस्प कॉमेडी-ड्रामा है, जिसमें अभिषेक की कहानी दिखाई जाती है। एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अभिषेक, यूपी के दूर-दराज गांव फुलेरा में पंचायत सचिव की नौकरी करने आता है। गांव में एडजस्ट करने की उसकी जद्दोजहद और वहां के लोगों की परेशानियों को हल करने का उसका तरीका सीरीज को बेहद खास बना देता है। अब चौथे सीजन में, अभिषेक, प्रधान जी और फुलेरा के बाकी प्यारे लोग नई चुनौतियों से कैसे निपटेंगे, यह देखना दिलचस्प होगा।
किसने किया पंचायत 4 को डायरेक्ट?
पंचायत 4 को द वायरल फीवर (TVF) ने प्रोड्यूस किया है। इस सीजन की कहानी चंदन कुमार ने लिखी है, जबकि निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने किया है। 2 जुलाई को पंचायत 4 के साथ एक बार फिर हंसी, इमोशन्स और गांव की सादगी से भरपूर इस सीरीज का मजा लेने के लिए तैयार हो जाइए।