फवाद खान की नई फिल्म 'अबीर गुलाल' के टीजर रिलीज के बाद विवाद खड़ा हो गया है। राज ठाकरे ने फिल्म की महाराष्ट्र में रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है, उनका कहना है कि वे इसे वहां रिलीज नहीं होने देंगे।
एंटरटेनमेंट डेस्क: पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की बॉलीवुड में वापसी की खबरों से जहां उनके फैंस खुश थे, वहीं उनकी फिल्म 'अबीर गुलाल' विवादों में घिर गई है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने इस फिल्म की महाराष्ट्र में रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। 1 अप्रैल को फिल्म के टीजर रिलीज के बाद से ही इस पर बहस छिड़ गई है। MNS की सिनेमा विंग के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने भी फिल्म की रिलीज का विरोध किया है।
MNS ने फिल्म की रिलीज पर जताई आपत्ति
राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने इस फिल्म को महाराष्ट्र में बैन करने की मांग की है। MNS सिनेमा विंग के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में साफ कहा कि वे इस फिल्म को राज्य में रिलीज नहीं होने देंगे। उनका कहना है कि एक पाकिस्तानी अभिनेता को बॉलीवुड में काम करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
MNS के इस रुख के बाद फिल्म के निर्माता भी असमंजस में आ गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र में फिल्म की स्क्रीनिंग पर संकट मंडरा रहा है। MNS ने कहा है कि वे फिल्म से जुड़ी सभी जानकारियों की जांच कर रहे हैं और जल्द ही इस पर आधिकारिक बयान जारी करेंगे।
सरकार से लगाई फिल्म पर रोक की गुहार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने राज्य सरकार से फिल्म पर रोक लगाने की अपील की है। MNS का मानना है कि जब तक भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध सामान्य नहीं हो जाते, तब तक पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड में काम करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। इस मुद्दे पर शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने भी अपनी राय दी है। उनका कहना है कि "पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने देना या न देना, यह सरकार का फैसला होना चाहिए।" उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे पर राजनीतिक दलों को दखल देने की जरूरत नहीं है।
फिल्म 'अबीर गुलाल' की कहानी और स्टार कास्ट
फवाद खान 8 साल बाद इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। 'अबीर गुलाल' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें उनके साथ वाणी कपूर नजर आएंगी। फिल्म में रिद्धि डोगरा, लिसा हेडन, फरीदा जलाल और सोनी राजदान जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन आरती एस. बागड़ी ने किया है, जो पहले 'चलती रहे जिंदगी' जैसी मार्मिक फिल्म बना चुकी हैं। इसे इंडियन स्टोरीज, ए रिचर लेंस और आरजय पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की शूटिंग सितंबर 2024 में शुरू हुई थी और इसे लंदन के खूबसूरत लोकेशन्स पर 40 दिनों में पूरा किया गया।
फिल्म की रिलीज डेट और मौजूदा स्थिति
फिल्म 'अबीर गुलाल' 9 मई 2025 को दुनियाभर में रिलीज होने वाली है। लेकिन महाराष्ट्र में इसे लेकर विवाद जारी है। MNS के विरोध के चलते अभी यह साफ नहीं है कि यह फिल्म महाराष्ट्र के सिनेमाघरों में रिलीज होगी या नहीं। फिल्ममेकर्स और सरकार की ओर से इस विवाद पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
अब देखना यह होगा कि MNS अपने फैसले पर कायम रहती है या सरकार इस पर कोई कार्रवाई करती है। फिलहाल, फिल्म के निर्माता और दर्शक इस मामले के समाधान का इंतजार कर रहे हैं।