Raid 2 का ट्रेलर आउट हो गया है। अजय देवगन एक बार फिर अमय पटनायक के रोल में और रितेश देशमुख बने करप्ट नेता। जानें ट्रेलर की खास बातें।
Raid 2 Trailer Out: अजय देवगन एक बार फिर धमाकेदार अंदाज़ में वापस लौटे हैं अपनी सुपरहिट फिल्म Raid के सीक्वल Raid 2 में। ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है, और फैंस कह रहे हैं,अब होगी करप्शन पर सीधी चोट!" इस बार कहानी में शामिल हुआ है एक नया और ज़बरदस्त चेहरा,रितेश देशमुख, जो निभा रहे हैं एक बेहद शातिर और करप्ट राजनेता का किरदार।
ट्रेलर में क्या है खास?
ट्रेलर की शुरुआत होती है अजय देवगन के उस पुराने ‘रेड’ वाले इंट्रो से, लेकिन इस बार टारगेट है,दादा मनोहर भाई। वॉरंट है, सर्च है, लेकिन सबूत नहीं मिलते। तभी एंट्री होती है रितेश देशमुख की, जो अजय को खुली चुनौती देते हैं,सबसे बड़ी चीज़ आपके सामने है, लेकिन आप देख नहीं पाएंगे। जवाब में अजय का डायलॉग फैंस के दिलों को छू गया,मैंने कब कहा मैं पांडव हूं... मैं तो पूरी महाभारत हूं।
तमन्ना भाटिया की स्पेशल झलक
एक्शन और इंटेंस ड्रामे के बीच ट्रेलर में तमन्ना भाटिया का एक धमाकेदार आइटम नंबर भी दिखाया गया है, जो मूवी में मसाला का तड़का लगाएगा। तमन्ना का अंदाज़ और स्क्रीन प्रेज़ेंस देखते ही बनता है।
फैंस बोले - ये ब्लॉकबस्टर तय है
ट्रेलर को सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। लोग अजय और रितेश की टक्कर को,फायर बनाम आइस” बता रहे हैं। दोनों की डायलॉग डिलीवरी और स्क्रीन प्रजेंस ने दर्शकों को गहराई से इम्प्रेस किया है।
फिल्म के बारे में कुछ खास
Raid 2 को भी डायरेक्ट कर रहे हैं राज कुमार गुप्ता, जिन्होंने पहली फिल्म को सुपरहिट बनाया था। रेड (2018) की तरह इस बार भी सच्चाई और सिस्टम के बीच लड़ाई देखने को मिलेगी, लेकिन दांव और भी ज़्यादा बड़े होंगे।