'सनम तेरी कसम' री-रिलीज हो रही है। हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर यह फिल्म पहले फ्लॉप थी, लेकिन एडवांस बुकिंग में शानदार कलेक्शन कर चुकी है। जानिए कितनी हुई कमाई
Sanam Teri Kasam Re-Release: 2016 में रिलीज हुई रोमांटिक फिल्म सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam) एक बार फिर से सिनेमाघरों में लौट आई है। हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर इस फिल्म को भले ही अपनी पहली रिलीज में बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता न मिली हो, लेकिन इस बार इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। खास बात यह है कि एडवांस बुकिंग में ही इस फिल्म ने करोड़ों रुपये का कारोबार कर लिया है, जो इसके नए सफर की सफलता का संकेत देता है।
पहले ही दिन करेगी शानदार कमाई
सनम तेरी कसम की री-रिलीज से पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग ओपन कर दी गई थी, जिसे दर्शकों ने जबरदस्त समर्थन दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक इस फिल्म के लिए करीब 20 हजार से 39 हजार टिकटें बिक चुकी हैं। ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो फिल्म अपने पहले ही दिन करीब 2 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।
इन फिल्मों से टकराएगी सनम तेरी कसम
फिल्म की री-रिलीज का मुकाबला कुछ नई और बड़ी फिल्मों से भी हो रहा है। 7 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिमेश रेशमिया की 'बडास रवि कुमार' (Badass Ravi Kumar) और 'लवयापा' (Loveyapa) जैसी बॉलीवुड फिल्मों से टक्कर मिल रही है। इसके अलावा, हॉलीवुड की चर्चित फिल्म क्रिस्टोफर नोलन की 'इंटरस्टेलर' (Interstellar) भी इसी दिन री-रिलीज हुई है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि सनम तेरी कसम इस क्लैश में कितनी मजबूती से टिक पाती है।
पहली रिलीज में नहीं मिला था अच्छा रिस्पॉन्स
जब सनम तेरी कसम 2016 में रिलीज हुई थी, तब इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन भी खास नहीं रहा था। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 16 करोड़ रुपये के आसपास था। अब देखना होगा कि री-रिलीज में यह अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ पाती है या नहीं।
क्या है फिल्म की कहानी?
सनम तेरी कसम एक खूबसूरत रोमांटिक लव स्टोरी है, जिसमें इंदर और सरू नाम के दो किरदारों की प्रेम कहानी दिखाई गई है। सरू एक सादी-सुधी लड़की है, जो अपने पिता को खुश करने के लिए IIT-IIM पास पति ढूंढ रही होती है, जबकि इंदर समाज की नजरों में बदनाम शख्स है। लेकिन वक्त के साथ दोनों के बीच प्यार पनपता है और एक इमोशनल जर्नी शुरू होती है। इस फिल्म का निर्देशन राधिका राव और विनय सप्रू ने किया था।
क्या री-रिलीज में सफल होगी सनम तेरी कसम?
हाल ही में कई पुरानी बॉलीवुड फिल्मों को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है, जिनमें से कुछ ने शानदार कमाई की है। अब देखना यह होगा कि सनम तेरी कसम भी इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाती है या नहीं। फिलहाल, एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।