Columbus

सनी देओल ने 'जाट' फिल्म को लेकर तोड़ी चुप्पी – बोले, हम सब एक हैं

सनी देओल ने 'जाट' फिल्म को लेकर तोड़ी चुप्पी – बोले, हम सब एक हैं
अंतिम अपडेट: 3 घंटा पहले

सनी देओल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जाट' को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ लोगों का मानना है कि यह फिल्म जातिवाद या किसी खास धर्म पर आधारित है। इस पर सनी देओल ने अब चुप्पी तोड़ते हुए अपनी बात स्पष्ट की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क: सनी देओल इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म जाट को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म का ट्रेलर और गाने सामने आने के बाद फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, लेकिन इसी बीच फिल्म के टाइटल और कुछ दृश्यों को लेकर सोशल मीडिया पर यह बहस छिड़ गई है कि क्या यह फिल्म जातिवादी सोच को बढ़ावा देती है या फिर किसी धर्म विशेष पर आधारित है। इन तमाम चर्चाओं के बीच सनी देओल ने इन आरोपों का करारा जवाब दिया है।

फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को आया पसंद, पर नाम पर शुरू हुआ विवाद

जाट का ट्रेलर कुछ दिन पहले रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा। इसके दमदार डायलॉग्स, एक्शन सीन्स और देशभक्ति से भरे संवादों ने फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट को कई गुना बढ़ा दिया। लेकिन फिल्म के नाम जाट को लेकर कुछ लोगों ने यह सवाल उठाया कि क्या यह फिल्म जातिवादी सोच को बढ़ावा देती है या फिर धार्मिक भावनाओं को उकसाती है। इन सवालों का जवाब खुद फिल्म के लीड एक्टर सनी देओल ने बड़े ही साफ शब्दों में दिया।

सनी देओल ने कहा- 'ये फिल्म है, एजेंडा नहीं'

जब इस विवाद पर सनी देओल से सवाल किया गया तो उन्होंने बहुत शांत और साफ़ लहजे में कहा, “देखिए, धर्म की बात हम नहीं कर रहे हैं। ये एक फिल्म है, इसे आप एक फिल्म की तरह ही देखिए। जैसे कि फिल्मों में किरदार होते हैं, आपने ट्रेलर देखा है, जो सब कुछ बता ही रहा है। तो ये फिल्म वैसी ही है।”

सनी ने आगे कहा, “हम कलाकार हैं, हम पूरे देश के हैं और हर इंसान के साथ खड़े रहते हैं। हम सबसे प्यार करते हैं और हमें भी सभी लोगों का प्यार मिलता है। हम एक ही देश का हिस्सा हैं, और वो देश है भारत।”

रणदीप हुड्डा ने भी किया किरदार पर फोकस

फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे रणदीप हुड्डा ने भी इस विवाद पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “जाट इसमें एक एजेंट है या कम्युनिटी है या अकेला आदमी है जो कायापलट कर देता है, ये आपको फिल्म देखने पर ही पता चलेगा।” रणदीप इस फिल्म में एक खतरनाक और पावरफुल किरदार रणतुंगा का रोल निभा रहे हैं, जो कहानी में अहम मोड़ लाएगा।

रामनवमी पर रिलीज हुआ नया गाना 'ओ रामा श्री रामा'

रामनवमी के मौके पर बनारस के नमो घाट पर फिल्म का नया गाना ‘ओ रामा श्री रामा’ रिलीज किया गया। गाने की लॉन्चिंग के दौरान फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद रही। इस इवेंट ने दर्शकों में फिल्म के प्रति और ज्यादा उत्सुकता पैदा कर दी है। गाने की भव्यता और इसकी लोकभावना से फिल्म की स्केल का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

'जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

इस एक्शन-ड्रामा फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा रेजिना कैसांद्रा, सैयामी खेर और विनीत सिंह जैसे दमदार कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है और इसके ट्रेलर, गाने और स्टार कास्ट के बयानों को देखते हुए साफ है कि जाट एक एक्शन पैक्ड, सोशल एंगल वाली फिल्म है, न कि किसी एजेंडा से प्रेरित।

Leave a comment