विक्की विद्या के सामने आलिया भट्ट की 'जिगरा' हुई नाकाम, बड़े नामों का प्रभाव नहीं पड़ा

विक्की विद्या के सामने आलिया भट्ट की 'जिगरा' हुई नाकाम, बड़े नामों का प्रभाव नहीं पड़ा
Last Updated: 2 दिन पहले

कॉमेडी से भरपूर फिल्म "विक्की विद्या" का वह वीडियो लगातार कमाई के मामलों में धमाल मचा रहा है। इस फिल्म में दर्शकों ने राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की केमेस्ट्री को बेहद पसंद किया है। वहीं, कलेक्शन के मामले में "विक्की विद्या" ने करण जौहर की "जिगरा" को पीछे छोड़ दिया है। आइए जानते हैं, फिल्म के पांचवे दिन का कलेक्शन कैसा रहा।

New Delhi: राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की कॉमेडी फिल्म "विक्की विद्या का वो वाला वीडियो" सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में विजय राज, मल्लिका शेरावत, अर्चना पूरन सिंह, मुकेश तिवारी, राकेश बेदी और टीकू तलसानिया जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई दिए हैं। वहीं, राजकुमार की शानदार पंचलाइन्स दर्शकों का दिल जीतने में सफल हो रही हैं।

जानें फिल्म की कहानी

हालांकि 'जिगरा' के साथ क्लैश होने के बावजूद, इस फिल्म ने कमाई के मामले में शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म की कहानी राजकुमार राव (विक्की) और तृप्ति डिमरी (विद्या) के इर्द-गिर्द घूमती है। विक्की एक मेहंदी लगाने वाला कलाकार है, जिसकी शादी विद्या से हो जाती है। दोनों अपनी सुहागरात का वीडियो बनाते हैं, लेकिन अचानक उनके घर में चोरी हो जाती है और वह वीडियो गायब हो जाता है। यहीं से फिल्म में सारा ड्रामा शुरू होता है।

इस फिल्म ने कितनी कमाई की

पहला दिन: 5.71 करोड़

दूसरा दिन: 7.06 करोड़

तीसरा दिन: 6.40 करोड़

चौथा दिन: 2.33 करोड़

पांचवा दिन: 2.15 करोड़

कुल: 23.35 करोड़

राजकुमार राव ने किया कमाल

आलिया भट्ट की पॉपुलैरिटी राजकुमार राव से अधिक है, लेकिन फिर भी विक्की विद्या जिगरा को पीछे छोड़ते हुए राजकुमार ने कमाल कर दिखाया। फिल्म "स्त्री 2" की सफलता के बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि राजकुमार की यह नई फिल्म भी डबल डिजिट में कलेक्शन करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

हालांकि, दोनों की डायलॉग डिलीवरी और कॉमिक टाइमिंग ने फिल्म को शानदार सफलता दिलाई। चंदा की भूमिका में मल्लिका ने शानदार वापसी की है, और विजय राज के साथ उनकी जोड़ी ने दर्शकों को आकर्षित किया है।

विक्की विद्या का वह वीडियो राज शांडिल्स ने डायरेक्ट किया है, जिन्हें कॉमेडी जॉनर में विशेष महारथ प्राप्त है। राज ने पहले आयुष्मान खुराना की स्टारर फिल्म 'ड्रीम गर्ल', 'ड्रीम गर्ल 2' और जॉन अब्राहम की 'वेलकम बैक' जैसी शानदार कॉमेडी फिल्मों का निर्देशन किया है।

Leave a comment