यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बायोपिक 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' की पहली झलक जारी हो गई है। यह फिल्म इस साल कई भाषाओं में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जिंदगी पर आधारित बायोपिक 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' का पहला पोस्टर और टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था, और अब जब इसकी पहली झलक सामने आई है, तो फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म को 2025 में कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
शांतनु गुप्ता की किताब से प्रेरित है फिल्म
'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' का आधार लेखक शांतनु गुप्ता की चर्चित किताब 'द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर' से लिया गया है। इस फिल्म में योगी आदित्यनाथ के संघर्षों, बलिदानों और उनके प्रेरणादायक सफर को दिखाया जाएगा। इसमें ड्रामा, इमोशन और एक्शन का शानदार मिश्रण होगा, जिससे दर्शकों को उनके जीवन की अनसुनी कहानियों से रूबरू कराया जाएगा।
प्रोडक्शन हाउस ने मोशन पोस्टर किया जारी
फिल्म के मोशन पोस्टर के साथ प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'उसने सब त्याग दिया, पर जनता ने उसको अपना बना लिया।' इस कैप्शन ने दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है। पोस्टर में भगवा वस्त्र पहने अभिनेता अनंत जोशी, जो फिल्म में योगी आदित्यनाथ की भूमिका निभा रहे हैं, बिल्कुल सीएम योगी के रूप में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म उनके बचपन, नाथपंथी योगी बनने, राजनीति में प्रवेश करने और मुख्यमंत्री बनने तक की कहानी को पर्दे पर जीवंत करेगी।
अनंत जोशी निभाएंगे योगी आदित्यनाथ का किरदार
इस बायोपिक में अनंत जोशी को योगी आदित्यनाथ की भूमिका निभाने का अवसर मिला है। पहले लुक में ही उनका ट्रांसफॉर्मेशन बेहद प्रभावशाली लग रहा है। उनके साथ फिल्म में परेश रावल, दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, गरिमा सिंह और राजेश खट्टर भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।
2025 में रिलीज होगी बहुभाषी फिल्म
रवींद्र गौतम के निर्देशन में बनी इस फिल्म को रितु मेंगी ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ अन्य कई भाषाओं में 2025 में रिलीज की जाएगी। फिल्म का उद्देश्य न केवल योगी आदित्यनाथ की प्रेरणादायक यात्रा को दर्शकों तक पहुंचाना है, बल्कि उनके विचारों और जीवन के संघर्षों को भी उजागर करना है।
फिल्म की पहली झलक को मिले शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए यह साफ है कि 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' दर्शकों के बीच खूब चर्चा बटोरने वाली है। अब फैंस को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।