70th National Film Awards: 70 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का हुआ एलान, कांतारा स्टार ऋषभ शेट्टी को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, मनोज बाजपेयी स्पेशल मे

70th National Film Awards: 70 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का हुआ एलान, कांतारा स्टार ऋषभ शेट्टी को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, मनोज बाजपेयी स्पेशल मे
Last Updated: 17 अगस्त 2024

70 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। इस घोषणा के साथ ही फिल्म उद्योग के कई प्रतिभाशाली कलाकारों के नाम सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं। 70 वें नेशनल फिल्म अवार्ड की सूची में हिंदी फिल्मों की तुलना में दक्षिण भारतीय फिल्मों की संख्या अधिक है। इसके अलावा, गुजराती और असमिया फिल्मों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई हैं।

एंटरटेनमेंट: भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा शुक्रवार (१६ अगस्त 2024) को की गई। यह पुरस्कार 2022 में रिलीज हुई फिल्मों के लिए प्रदान किए जाएंगे। बेस्ट एक्टर श्रेणी में कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' के लिए ऋषभ शेट्टी ने अवार्ड जीता, जबकि मलयालम फिल्म 'आट्टम' को बेस्ट फीचर फिल्म का खिताब दिया गया।

हिंदी सिनेमा की बात करें तो मनोज बाजपेयी ने फिर से अपनी अदाकारी का जौहर दिखाया और फिल्म 'गुलमोहर' के लिए स्पेशल मेंशन मिला। इसके साथ ही, 'गुलमोहर' को बेस्ट हिंदी फिल्म का पुरस्कार भी दिया गया। यह फिल्म 2022 में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी, जिसमें शर्मिला टैगोर ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फिल्म का निर्देशन राहुल वी चितेला ने किया था।

अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट

* बेस्ट तेलुगु फिल्म- कार्तिकेय 2

* बेस्ट तमिल फिल्म- पीएस-1

* बेस्ट कन्नड़ फिल्म- केजीएफ 2

* बेस्ट हिंदी फिल्म- गुलमोहर

* बेस्ट फीचर फिल्म- आट्टम (मलयालम)

* बेस्ट डायरेक्टर- सूरज बड़जात्या (ऊंचाई)

* बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर- प्रमोद कुमार- फिल्म फौजा

* बेस्ट एक्शन डायरेक्शन- केजीएफ 2

* बेस्टि एनिमेशन- ब्रह्मास्त्र 1- धर्मा

* बेस्ट डायलॉग्स- गुलमोहर

* बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- पीएस-1

* बेस्ट फिल्म प्रमोटिंग नेशनल, सोशल, एनवारन्मेंटल वैल्यूज- कछ एक्सप्रेस को मिला।

* बेस्ट फिल्म प्रावइडिंग होसलम एंटरटेनमेंट- कांतारा

* बेस्ट एक्टर- ऋषभ शेट्टी- कांतारा

* बेस्ट एक्ट्रेस- नित्या मेनन- तिरूचित्रमबलम

* बेस्ट एक्ट्रेस- मानसी पारेख- फिल्म कछ एक्सप्रेस

* बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- नीना गुप्ता-ऊंचाई

* बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- पवन राज मल्होत्रा- फिल्म फौजा

* बेस्ट फिल्म क्रिटिक- दीपक दुआ

* बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- प्रीतम- ब्रह्मास्त्र-1

* बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन बैकग्राउंड- एआर रहमान

* बेस्ट साउंड डिजाइन- एआर रहमान- पीएस-1

* बेस्ट मेल सिंगर- अरिजीत सिंह-केसरिया- ब्रह्मास्त्र-1

नॉन फीचर की कैटेगरी में अवॉर्ड विजेता

* बेस्ट नॉन फीचर फिल्म- बीरुबाला, हरगिला

* बेस्ट स्क्रिप्ट- कौशिक सरकार- फिल्म मोनो नो अवेयर

* बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- विशाल भारद्वाज-फुर्सत हिंदी

* बेस्ट डायरेक्शन - मैरियम चैंडी- फॉर्म दे शेडो

* बेस्ट शॉर्ट फिल्म (30 मिनट)- औन्येता (असम)

* बेस्ट नॉन फीचर सोशल और पर्यावरण वैल्यू- ऑन ब्रिंक सीजन 2

* बेस्ट डॉक्युमेंट्री- फिल्म मॉर्मस ऑफ जंगल

राहुल रवैल ने कि विजेताओं की घोषणा

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का आयोजन हर वर्ष भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधीन फिल्म महोत्सव निदेशालय द्वारा किया जाता है। पुरस्कारों के विजेताओं का चयन एक ज्यूरी द्वारा किया जाता है। फीचर फिल्म ज्यूरी के अध्यक्ष प्रसिद्ध फिल्म निर्माता राहुल रवैल हैं, जबकि नॉन फीचर फिल्म ज्यूरी की अध्यक्षता नीला माधब पांडा कर रहे हैं।

Leave a comment
 

Latest News