मच अवेटेड फिल्म "छावा" (Chhaava) बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। रिलीज में केवल कुछ दिन शेष हैं, और इस अवसर पर मेकर्स ने दर्शकों को खास तोहफा देते हुए एडवांस बुकिंग की शुरुआत कर दी है। एडवांस बुकिंग शुरू होते ही फैंस का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला हैं।
एंटरटेनमेंट: वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर बड़ा तूफान आने की संभावना है। दर्शकों के बीच उत्साह चरम पर है, क्योंकि एक मच अवेटेड फिल्म "छावा" सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक हिस्टोरिकल ड्रामा है, जो मराठी साम्राज्य के शासक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। इस महत्वपूर्ण भूमिका को विक्की कौशल ने बखूबी निभाया हैं।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही इसे दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। इसके चलते मूवी को लेकर बज काफी बढ़ गया है। मेकर्स ने दर्शकों की भारी मांग को देखते हुए रिलीज से 5 दिन पहले ही एडवांस बुकिंग खोल दी है। बुकिंग शुरू होते ही टिकटों की बिक्री ने शानदार आंकड़े दर्ज किए हैं, जिससे यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की ओर बढ़ती नजर आ रही हैं।
फिल्म छावा ने एडवांस बुकिंग पर कर ली इतनी कमाई
फिल्म "छावा" की एडवांस बुकिंग ने शानदार शुरुआत की है। 9 फरवरी को मेकर्स ने एक पोस्टर जारी कर सिनेमाघरों की टिकट खिड़की खोलने की घोषणा की। मैडोक फिल्म्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर साझा किए गए पोस्टर में विक्की कौशल को भीड़ के बीच दिखाया गया है। कैप्शन में लिखा गया, "वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग अब ओपन हो गए हैं। छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता और बलिदान की कहानी अब बड़े पर्दे पर बस 5 दिन में आने वाली हैं।"
एडवांस बुकिंग की शुरुआत होते ही फिल्म ने जबरदस्त प्रतिक्रिया हासिल की। सैकनिल्क के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक "छावा" के 9398 टिकट्स बिक चुके हैं, जिससे फिल्म ने रिलीज से पहले ही करीब 33 लाख रुपये की कमाई कर ली है। यह आंकड़ा सिर्फ चंद घंटों का है, जो दर्शाता है कि फिल्म रिलीज के दिन धमाकेदार प्रदर्शन कर सकती हैं।
फिल्म छावा की स्टार कास्ट
दिनेश विजान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म "छावा" में दमदार स्टार कास्ट नजर आने वाली है। फिल्म में लीड रोल विक्की कौशल निभा रहे हैं, जो छत्रपति संभाजी महाराज की ऐतिहासिक भूमिका में दिखेंगे। रश्मिका मंदाना ने उनकी ऑन-स्क्रीन पत्नी येसुबाई का किरदार निभाया है, जो एक सशक्त और प्रेरणादायक महिला का प्रतीक हैं।
फिल्म में अक्षय खन्ना खलनायक की भूमिका में हैं, जो मुगल शासक औरंगजेब की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इनके अलावा आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, और प्रतीप सिंह राम रावत भी अहम भूमिकाओं में हैं।