अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धमाकेदार शुरुआत करते हुए सनी देओल की 'जाट' को पीछे छोड़ दिया। जानें फिल्म की ओपनिंग डे कमाई और दर्शकों से मिले रिएक्शन के बारे में।
Good Bad Ugly Box Office Day 1: अजित कुमार की नई तमिल एक्शन फिल्म 'गुड बैड अग्ली' ने 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दी और पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तूफानी ओपनिंग के साथ सबको चौंका दिया। बिना बड़े प्रमोशन और मीडिया इंटरव्यूज़ के भी इस फिल्म ने शानदार रिस्पॉन्स हासिल किया और रिलीज़ के पहले ही दिन जबरदस्त भीड़ खींची। खास बात ये रही कि 'गुड बैड अग्ली' का क्लैश सनी देओल की पैन इंडिया फिल्म 'जाट' से हुआ, लेकिन इसके बावजूद अजित कुमार की फिल्म भारी पड़ी।
पहले दिन की कमाई ने चौंकाया
सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक 'गुड बैड अग्ली' ने पहले ही दिन 28.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह कलेक्शन तमिल सिनेमा के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। देश के कई हिस्सों में थिएटर्स हाउसफुल रहे और सोशल मीडिया पर फैंस ने फिल्म की तारीफों के पुल बांध दिए। फर्स्ट डे फर्स्ट शो से ही दर्शकों का रुझान फिल्म की ओर बना रहा।
'जाट' को मिली मात, बॉक्स ऑफिस पर क्लैश में जीत
जहां सनी देओल की एक्शन फिल्म 'जाट' ने लगभग 10 करोड़ रुपये की ओपनिंग की, वहीं 'गुड बैड अग्ली' ने तीन गुना ज्यादा कलेक्शन करके साफ कर दिया कि स्टार पावर और कंटेंट दोनों का जबरदस्त मिश्रण दर्शकों को पसंद आया है। बॉक्स ऑफिस क्लैश के बावजूद 'गुड बैड अग्ली' ने अपनी मजबूत पकड़ साबित की।
बनी अजित कुमार की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म
इस तगड़ी ओपनिंग के साथ 'गुड बैड अग्ली' अब अजित कुमार की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। पहले नंबर पर है 'वलीमाई', जिसने पहले दिन 29.60 करोड़ रुपये कमाए थे। 'गुड बैड अग्ली' ने 'थुनिवु', 'विदमुयार्ची', 'विश्वसम' और 'विवेगम' जैसी पिछली फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड रच दिया है।
फैंस को भाया एक्शन और डायरेक्शन
फिल्म में अजित कुमार के एक्शन सीक्वेंस, उनकी स्टाइल और डायरेक्टर आदिक रविचंद्रन का यूनिक विजन दर्शकों को खूब भा रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस ने फिल्म को थ्रिलर, स्टाइलिश और मनोरंजक बताया है। खासकर मास सीन्स और दमदार डायलॉग्स ने दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींचा है।
वीकेंड पर कलेक्शन में उछाल की उम्मीद
फिल्म की मजबूत ओपनिंग को देखते हुए ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि वीकेंड तक फिल्म का कलेक्शन 100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ सकता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 'गुड बैड अग्ली' अगले कुछ दिनों में किन-किन रिकॉर्ड्स को तोड़ती है और कहां तक पहुंचती है।