'एल2 एमपुरान' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, रिलीज के 5वें दिन ही फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर नया इतिहास रच दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क: मलयालम फिल्म ‘एल2 एमपुरान’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की इस एक्शन थ्रिलर ने महज 5 दिनों में दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इस उपलब्धि के साथ यह मलयालम सिनेमा की सबसे तेज़ 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है।
पांचवे दिन ‘एल2 एमपुरान’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
‘एल2 एमपुरान’ की कमाई लगातार शानदार बनी हुई है। फिल्म ने 5वें दिन ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। मोहनलाल ने इस उपलब्धि को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "ओवरलॉर्ड ने 200 करोड़ के बैरियर को शानदार अंदाज में तोड़ दिया! एमपुरान ने इतिहास रच दिया।"
यह फिल्म मलयालम सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन चुकी है। साथ ही, सिर्फ दो दिनों में 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली सबसे तेज़ मलयालम फिल्म भी बन गई है। इसके अलावा, यह पहली मलयालम फिल्म है जिसने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई का रिकॉर्ड बनाया है।
भारत में ‘एल2 एमपुरान’ की पांच दिन की कमाई
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म अपनी पकड़ बनाए हुए है। सलमान खान की ‘सिकंदर’ के बावजूद, ‘एल2 एमपुरान’ की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा।
• पहले दिन - 21 करोड़ रुपये
• दूसरे दिन - 11.1 करोड़ रुपये
• तीसरे दिन - 13.25 करोड़ रुपये
• चौथे दिन - 13.65 करोड़ रुपये
• पांचवे दिन - 11 करोड़ रुपये (अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक)
विवादों में भी घिरी ‘एल2 एमपुरान’
जहां फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है, वहीं यह विवादों में भी फंस गई है। फिल्म में गुजरात दंगों से जुड़े एक सीन को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने आपत्ति जताई और फिल्म के बायकॉट की मांग की। इसके बाद मोहनलाल को माफ़ी मांगनी पड़ी और निर्माताओं ने फिल्म को 17 कट्स के साथ फिर से सेंसर करने का फैसला किया है। इस एडिटेड वर्जन को जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा।
आगे की राह और ‘एल2 एमपुरान’ का सफर
‘एल2 एमपुरान’ की अपार सफलता से यह साफ हो गया है कि मलयालम सिनेमा की पहुंच अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी तेजी से बढ़ रही है। फिल्म आने वाले दिनों में और भी बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकती है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी रफ्तार को देखते हुए उम्मीद है कि यह जल्द ही 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।