Dublin

Sikandar Box Office Day 6: कमाई में भारी गिरावट, फ्लॉप होने का खतरा बढ़ा

Sikandar Box Office Day 6: कमाई में भारी गिरावट, फ्लॉप होने का खतरा बढ़ा
अंतिम अपडेट: 9 घंटा पहले

सलमान खान की 'सिकंदर' महज 6 दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर कमजोर पड़ने लगी है। अब फिल्म के लिए कुछ करोड़ की कमाई कर पाना भी चुनौती बन गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' ने 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। ए.आर. मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी यह पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा फिल्म बड़े बजट, बड़ी स्टारकास्ट और जबरदस्त प्रमोशन के बावजूद दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम रही है। रिलीज के शुरुआती तीन दिन तक तो फिल्म ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया, लेकिन चौथे दिन से इसकी रफ्तार बुरी तरह धीमी पड़ गई। छह दिनों में फिल्म 100 करोड़ के करीब तो पहुंची है, मगर हर दिन की कमाई गिरती जा रही है।

'सिकंदर' का डे वाइज बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सिकंदर' ने पहले दिन धमाकेदार 26 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन किया था। दूसरे दिन इसकी कमाई बढ़कर 29 करोड़ हो गई। लेकिन तीसरे दिन 19.5 करोड़ पर आकर फिल्म की रफ्तार थोड़ी सुस्त पड़ गई। चौथे दिन 9.75 करोड़ और पांचवें दिन सिर्फ 6 करोड़ की कमाई कर पाई। अब छठे दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने मात्र 3.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह 'सिकंदर' की कुल छह दिन की कमाई 94 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच पाई है।

100 करोड़ क्लब में एंट्री बनी चुनौती

भले ही 'सिकंदर' 100 करोड़ के बेहद करीब है, लेकिन फिल्म की घटती रफ्तार को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस क्लब में इसकी एंट्री भी संघर्षपूर्ण होने वाली है। सलमान खान की इस फिल्म को भव्य सेटअप, एक्शन पैक्ड स्टोरीलाइन और रश्मिका मंदाना जैसी पॉपुलर एक्ट्रेस का साथ तो मिला, लेकिन दर्शकों को ये पैकेज उतना लुभा नहीं सका। फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई है, जो इसके कलेक्शन पर असर डाल रही है।

मेकर्स की बढ़ी टेंशन, बजट की भरपाई बनी मुश्किल

बताया जा रहा है कि 'सिकंदर' का बजट लगभग 200 करोड़ रुपये है। ऐसे में अगर फिल्म की कमाई इसी तरह गिरती रही, तो इसका बजट निकाल पाना भी मुश्किल होगा। मेकर्स की चिंता इस बात को लेकर बढ़ गई है कि वीकेंड पर भी अगर फिल्म कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाती, तो इसे बड़ा झटका लग सकता है। अब उम्मीद केवल शनिवार और रविवार पर टिकी है, जहां फिल्म के पास अपनी स्थिति सुधारने का एक आखिरी मौका होगा।

फैंस कर रहे हैं सलमान से बेहतर कंटेंट की उम्मीद

सलमान खान के फैंस उनकी फिल्मों को लेकर हमेशा एक्साइटेड रहते हैं, लेकिन अब दर्शकों की उम्मीदें सिर्फ स्टारपावर से नहीं, बल्कि दमदार कंटेंट से भी जुड़ चुकी हैं। 'सिकंदर' की मौजूदा परफॉर्मेंस इस बात की ओर इशारा कर रही है कि केवल बड़ा नाम और फॉर्मूला फिल्में अब बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पा रही हैं। आने वाले वीकेंड में अगर फिल्म थोड़ी रफ्तार पकड़ती है तो शायद ये 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर ले, वरना सलमान के करियर की यह फिल्म भी औसत की लिस्ट में शामिल हो जाएगी।  

Leave a comment