सलमान खान की 'सिकंदर' दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। पहले मंगलवार को इसने कमाई के मामले में यश की ब्लॉकबस्टर 'KGF 2' को भी पीछे छोड़ दिया।
Sikandar Box Office Day 3: सलमान खान की 'सिकंदर' इस समय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। भले ही फिल्म को क्रिटिक्स से नेगेटिव रिव्यू मिले हों, लेकिन दर्शकों का प्यार इसे मिल रहा है। रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले मंगलवार को फिल्म ने ऐसा कलेक्शन किया कि केजीएफ चैप्टर 2 भी पीछे रह गई। सलमान खान की फैन फॉलोइंग और स्टारडम का जादू बॉक्स ऑफिस पर साफ नजर आ रहा है।
सिकंदर ने पहले मंगलवार को KGF 2 को पछाड़ा
ईद के खास मौके पर 30 मार्च को रिलीज हुई 'सिकंदर' को भले ही क्रिटिक्स की तरफ से अच्छी रेटिंग न मिली हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया। रिलीज के तीसरे दिन, यानी मंगलवार को फिल्म ने 23 करोड़ की कमाई कर डाली। ये आंकड़ा नॉन-हॉलिडे के हिसाब से शानदार माना जा रहा है।
अगर तुलना करें तो 2022 में रिलीज हुई यश की 'केजीएफ चैप्टर 2' ने पहले मंगलवार को 19.14 करोड़ की कमाई की थी। इस लिहाज से सलमान खान की 'सिकंदर' ने इसे पछाड़ दिया है।
पहले मंगलवार का कलेक्शन
• सिकंदर – 23 करोड़
• KGF चैप्टर 2 – 19.14 करोड़
हालांकि, एक दिलचस्प बात ये भी है कि KGF 2 का पहला मंगलवार फिल्म के छठे दिन आया था क्योंकि ये फिल्म 14 अप्रैल 2022 को गुरुवार के दिन रिलीज हुई थी। जबकि 'सिकंदर' का पहला मंगलवार रिलीज के सिर्फ तीसरे दिन आया और फिर भी इसने बेहतर परफॉर्म किया।
नेगेटिव रिव्यू के बावजूद सिकंदर की तूफानी कमाई
फिल्म 'सिकंदर' को क्रिटिक्स और सोशल मीडिया पर काफी आलोचना झेलनी पड़ी। ट्रोलर्स इसे कमजोर कहानी और खराब एक्टिंग वाली फिल्म बता रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद सलमान खान की स्टार पॉवर ने इसे बॉक्स ऑफिस पर मजबूत बनाए रखा। ईद रिलीज होने का भी फायदा फिल्म को मिला। सलमान खान की फिल्मों को त्योहारों पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता है, और इस बार भी वैसा ही देखने को मिला।
क्या 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच पाएगी?
सलमान खान की पिछली कुछ फिल्मों की परफॉर्मेंस को देखते हुए 'सिकंदर' की ओपनिंग उम्मीद से कहीं ज्यादा शानदार रही। अगर फिल्म इसी तरह का कलेक्शन करती रही तो ये जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या आने वाले हफ्तों में ये फिल्म KGF 2, पठान और जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं। फिलहाल तो सलमान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है।