बिग बॉस 19 और खतरों के खिलाड़ी 15 को लेकर आई बड़ी खबर! क्या 2025 में नहीं दिखेंगे दोनों पॉपुलर रियलिटी शोज? जानें प्रोडक्शन हाउस के हटने की वजह और क्या बदल सकता है चैनल।
एंटरटेनमेंट डेस्क: हर साल टीवी दर्शकों को जिस शो का सबसे ज्यादा इंतजार रहता है, वो हैं ‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’। एक ओर सलमान खान का विवादों से भरा रियलिटी शो बिग बॉस दर्शकों का अटूट मनोरंजन करता है, तो दूसरी ओर रोहित शेट्टी का एडवेंचर बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी दर्शकों की धड़कनें बढ़ा देता है। लेकिन इस बार इन दोनों सुपरहिट शोज के फैंस के लिए एक निराशाजनक खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2025 में ना तो ‘बिग बॉस 19’ आएगा और ना ही ‘खतरों के खिलाड़ी 15’।
प्रोडक्शन हाउस के हटने से बिगड़ी प्लानिंग?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों रियलिटी शोज को बनाने वाली प्रोडक्शन कंपनी बनिजय एशिया (Endemol India) ने इस साल इन शोज से दूरी बनाने का मन बना लिया है। यही वजह है कि ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ और ‘बिग बॉस 19’ फिलहाल ठंडे बस्ते में चले गए हैं। इंडस्ट्री सूत्रों के अनुसार, प्रोडक्शन हाउस के इस अचानक फैसले से चैनल को भी बड़ा झटका लगा है, क्योंकि इस बदलाव का सीधा असर शेड्यूलिंग, टैलेंट मैनेजमेंट और प्रमोशन पर पड़ेगा।
क्या चैनल भी बदल सकता है?
एक और चौंकाने वाली बात ये है कि अगर प्रोडक्शन हाउस पूरी तरह पीछे हट जाता है, तो शो का चैनल भी बदल सकता है। बिग बॉस की शुरुआत पहले सोनी टीवी पर हुई थी, लेकिन बीते कई सालों से यह कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट हो रहा है। वहीं खतरों के खिलाड़ी की भी कहानी कुछ ऐसी ही है। ऐसे में दर्शक अब यह कयास लगा रहे हैं कि अगर इनका प्रोडक्शन हाउस बदलता है, तो हो सकता है शो फिर से सोनी टीवी या किसी नए प्लेटफॉर्म पर जाए।
फैंस के लिए झटका, कंटेस्टेंट्स की उम्मीदें भी टूटीं
बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी हर साल न सिर्फ टीवी ऑडियंस को बांधे रखते हैं, बल्कि कई सेलेब्स को दोबारा लाइमलाइट में लाने का जरिया भी बनते हैं। ऐसे में जो स्टार्स इस बार इन रियलिटी शोज का हिस्सा बनने की उम्मीद लगाए बैठे थे, उनके लिए भी ये खबर झटका बनकर आई है। सोशल मीडिया पर भी फैंस इस खबर से काफी निराश दिख रहे हैं और लगातार अपडेट की मांग कर रहे हैं।
अब सबकी निगाहें ऑफिशियल अनाउंसमेंट पर
फिलहाल, चैनल या प्रोडक्शन हाउस की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन जिस तरह से इंडस्ट्री में इन खबरों की चर्चा है, वो इस बात की ओर इशारा करती है कि कुछ न कुछ बड़ा जरूर बदल रहा है। दर्शकों को अब बस इस बात का इंतजार है कि चैनल या शो के मेकर्स जल्द ही इस पर कोई स्पष्ट बयान जारी करें, जिससे फैंस की असमंजस की स्थिति खत्म हो सके।