Columbus

'केबीसी 17' कब होगा शुरू? अमिताभ बच्चन ने दिया बड़ा अपडेट

'केबीसी 17' कब होगा शुरू? अमिताभ बच्चन ने दिया बड़ा अपडेट
अंतिम अपडेट: 1 दिन पहले

केबीसी 16 का सीजन खत्म होने के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि अमिताभ बच्चन शो को आगे होस्ट नहीं करेंगे। लेकिन अब बिग बी ने साफ कर दिया है कि वे केबीसी के नए सीजन की तैयारियों में जुट चुके हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने खुलासा किया है कि 'कौन बनेगा करोड़पति' के नए सीजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बिग बी ने खुद इस बात की जानकारी दी और बताया कि जल्द ही शो के रजिस्ट्रेशन के लिए प्रोमो रिलीज होगा।

अमिताभ बच्चन ने दी केबीसी 17 की जानकारी

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सालों से 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट कर रहे हैं और इस शो को लेकर दर्शकों का जबरदस्त क्रेज बना रहता है। हाल ही में केबीसी का 16वां सीजन खत्म हुआ था, जिसके बाद अफवाहें उड़ने लगी थीं कि बिग बी अब शो को होस्ट नहीं करेंगे। लेकिन, अमिताभ बच्चन ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए साफ कर दिया है कि वह केबीसी 17 की तैयारियों में जुट चुके हैं।

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "काम ही व्यक्ति के भाग्य का निर्धारक है और अगले सीजन के लिए शो की तैयारियां पूरी गंभीरता से शुरू हो गई हैं। पहला कदम रजिस्ट्रेशन के लिए इनवाइट का प्रोमो होगा।" बता दें कि केबीसी 16 का प्रीमियर 12 अगस्त 2024 को हुआ था और यह सीजन 11 मार्च 2025 को समाप्त हुआ था। अब फैंस को इसके नए सीजन का बेसब्री से इंतजार है।

फिल्म और वेब सीरीज देखने में मग्न हो जाते हैं बिग बी

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने ब्लॉग पर अपनी एक दिलचस्प आदत के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि जब वह कोई फिल्म या वेब सीरीज देखते हैं, तो उसमें इतना खो जाते हैं कि खुद को उसके किरदार की तरह महसूस करने लगते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह सोफे पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। बिग बी ने लिखा, "क्या यह सभी के साथ होता है या सिर्फ मेरे साथ? जब हम कोई फिल्म या टीवी सीरीज देखते हैं, तो उसमें मग्न होने का प्रतिशत इतना बड़ा होता है कि कुछ समय बाद आप फिल्म के किरदार की तरह व्यवहार करने लगते हैं।"

त्योहारों पर बिग बी ने दी शुभकामनाएं

अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस, जिन्हें वह अपनी "एक्सटेंडेड फैमिली" कहते हैं, उन्हें चैत्र सुखलदी, गुड़ी पड़वा, उगादि और ईद उल फितर की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, "इस शुभ अवसर की बधाई सभी को खुशी और आनंद प्रदान करने वाली हो। सऊदी के कुछ हिस्सों में चांद देखा गया है और इस त्योहार के दिन की शुभकामनाएं। इन सभी फेस्टिवल के संगम में ऐसे शानदार सेंटिमेंट्स हैं जो पूरी मानवता में फैलते हैं और हमें एकजुटता की भावना देते हैं।"

अब देखना यह होगा कि केबीसी 17 कब ऑन-एयर होगा और दर्शकों को इस बार कौन-कौन से नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। लेकिन इतना तय है कि अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपनी दमदार होस्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं।

Leave a comment