समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में पहुंचा रणवीर अल्लाहबादिया का अश्लील कमेंट, सार्वजनिक रोष के चलते रैना के चारों शो हुए रद्द

समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में पहुंचा रणवीर अल्लाहबादिया का अश्लील कमेंट, सार्वजनिक रोष के चलते रैना के चारों शो हुए रद्द
अंतिम अपडेट: 2 घंटा पहले

समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में पहुंचे रणवीर अल्लाहबादिया पर किए गए अश्लील कमेंट को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस विवाद का असर अब समय रैना के आगामी शो पर भी पड़ने लगा हैं। 

एंटरटेनमेंट: स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना इन दिनों कंट्रोवर्सी में घिर गए हैं। उनके शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के माता-पिता पर किए गए अश्लील कमेंट ने जबरदस्त विवाद खड़ा कर दिया है। इस बयान की निंदा सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि कई सेलिब्रिटी और राजनेता भी कर रहे हैं।अब इस विवाद का सीधा असर समय रैना के करियर पर पड़ने लगा है। हाल ही में, गुजरात में होने वाला उनका शो कैंसिल कर दिया गया। सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर बहस तेज हो गई है, और लोग इसे स्टैंडअप कॉमेडी की हदें पार करने से जोड़कर देख रहे हैं। 

समय रैना पर भारी पड़ा रणवीर अल्लाहबादिया का अश्लील कमेंट

कॉमेडियन समय रैना का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने दावा किया है कि गुजरात में अप्रैल में होने वाले उनके चारों शो रद्द कर दिए गए हैं। विहिप के गुजरात प्रवक्ता हितेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि 17 अप्रैल को सूरत, 18 अप्रैल को वडोदरा और 19-20 अप्रैल को अहमदाबाद में रैना के शो होने थे, लेकिन अब बुक माई शो प्लेटफॉर्म पर इनके टिकट उपलब्ध नहीं हैं।

विहिप प्रवक्ता ने कहा, "ऐसा लगता है कि गुजरात में उनके खिलाफ बने जन आक्रोश के कारण आयोजकों ने शो कैंसिल कर दिए हैं।" बुधवार सुबह तक बुक माई शो पर टिकट मिल रहे थे, लेकिन अब वे गायब हैं।

इससे पहले, रणवीर अल्लाहबादिया पर किए गए अश्लील कमेंट को लेकर समय रैना विवादों में घिर गए थे। भारी विरोध के बाद अब उनके शो रद्द होने की खबर सामने आई है। हाल ही में, समय रैना ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी, लेकिन विवाद अब भी थमता नजर नहीं आ रहा हैं।

विवाद पर बोले समय रैना

स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना विवादों के बीच अपनी सफाई देते नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सारे वीडियो डिलीट कर दिए हैं। समय रैना ने लिखा, "जो कुछ भी हो रहा है, वह झेलना मेरे लिए मुश्किल हो गया है। मैंने अपने चैनल से 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सारे वीडियो हटा दिए हैं। मेरा एकमात्र मकसद लोगों को हंसाना और उन्हें अच्छा समय देना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद।"

Leave a comment