Bihar News: मुजफ्फरपुर में मेडिकल छात्रों पर लाठीचार्ज, SKMCH में पुलिस और छात्रों के बीच हुई झड़प में कई छात्र घायल, जानें पूरी घटना

Bihar News: मुजफ्फरपुर में मेडिकल छात्रों पर लाठीचार्ज, SKMCH में पुलिस और छात्रों के बीच हुई झड़प में कई छात्र घायल, जानें पूरी घटना
Last Updated: 22 जुलाई 2024

बिहार के SKMCH में रविवार देर रात मेडिकल छात्रों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई है। इस के बाद पुलिस ने एसकेएमसीएच में घुसकर छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। इस झड़प में करीब कई दर्जन जूनियर डॉक्टर और मेडिकल छात्र घायल हो गए।

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के SKMCH (श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल) में रविवार (21 जुलाई) देर रात मेडिकल छात्रों और पुलिस में भिड़ंत के बाद भारी बवाल हो गया। उनकी इस भिड़ंत के बाद पुलिस ने एसकेएमसीएच (SKMCH) में घुसकर सभी पर लाठीचार्ज कर दिया। इस झड़प में आधा दर्जन से अधिक मेडिकल छात्र घायल हो गए। वहीं, छात्रों की ओर से की गई झड़पबाजी में पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

जानें क्यों हुआ विवाद?

सूत्रों के अनुसार, मेडिकल कॉलेज का एक छात्र देर रात बाइक से अपने हॉस्टल लौट रहा था। इस दौरान SKMCH गेट पर अहियापुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने उसे ट्रैफिक नियम के उल्लंघन को लेकर उस छात्र को रोका। इसके बाद छोटी सी बात को लेकर पुलिस और युवक में बहस शुरू हो गई। उसी समय मेडिकल छात्र ने फोन कर अपने साथियों को भी गेट पर बुला लिया। इसके बाद पुलिस और छात्रों के बीच जमकर हिंसक हाथापाई हुई।

इस घटना में कई छात्र घायल

 इस घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस बल एसकेएमसीएच पहुंचे। वहां पूरी टीम ने मेडिकल कालेज में घुसकर छात्रों पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि जवानों के अंधाधुंध लाठी चलाई जिसके बाद छात्रों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी। इस घटना में कई पुलिसकर्मी और दर्जनों छात्र घ्याल हो गए। अचानक लाठीचार्ज से मेडिकल कॉलेज में अफरातफरी मच गई।

पुलिसकर्मियों पर किए पथराव

मिली जानकारी के अनुसार, इस भयंकर हंगामे की सूचना पर अहियापुर थाने के अलावा अन्य कई थाने की पुलिस भी मौके पर घटनास्थल पहुंची। इस दौरान SKMCH गेट के पास मेडिकल स्टूडेंट्स ने डायल 112 की टीम को घेर लिया। पूछताछ में एक पुलिस कर्मी ने बताया कि मेडिकल स्टूडेंट्स ने गाड़ी की चाबी छीन ली और गाली गलौज करने लगे। मेडिकल छात्रों ने पुलिस टीम पर पथराव बाजी की। इसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे। इस दौरान पुलिस की कार्रवाई देर रात तक जारी रही।

 

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News