Dublin

Delhi Assembly: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता का बयान, पुलिस को 'ठुल्ला' कहने पर विधानसभा में हंगामा

Delhi Assembly: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता का बयान, पुलिस को 'ठुल्ला' कहने पर विधानसभा में हंगामा
अंतिम अपडेट: 28-03-2025

दिल्ली विधानसभा में सीएम रेखा गुप्ता ने पुलिसकर्मियों को 'ठुल्ला' कहा, जिससे हंगामा हुआ। विपक्ष ने विरोध किया, जबकि पूर्व सीएम केजरीवाल के इसी शब्द पर माफी मांगी थी।

Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार यानि आज को दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की कैग रिपोर्ट पर चर्चा हो रही थी, जब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के एक बयान ने विवाद खड़ा कर दिया। रेखा गुप्ता ने पुलिसकर्मियों के लिए ‘ठुल्ला’ शब्द का इस्तेमाल किया, जिससे सदन में हंगामा मच गया। इस बयान ने दिल्ली पुलिस और विपक्ष दोनों को नाराज किया। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी एक दशक पहले इसी शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी।

सीएम रेखा गुप्ता का बयान और विपक्ष का विरोध

कैग रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक किस्सा सुनाते हुए पुलिसकर्मियों को 'ठुल्ला' कहा, जिससे विपक्ष भड़क गया। उनके बयान के बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। विपक्ष ने इसे अपमानजनक करार दिया और सीएम से सफाई की मांग की। विधानसभा स्पीकर ने इसके बाद इस शब्द को सदन की कार्यवाही से हटवा दिया।

आप के विधायक सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया

आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, "मुझे याद है जब केजरीवाल जी ने ठुल्ला शब्द का इस्तेमाल किया था, तो काफी दिनों तक हंगामा हुआ था। हालांकि, इस बार हमने इस शब्द का इस्तेमाल करते वक्त ध्यान रखा है कि किसी के सम्मान को ठेस न पहुंचे।"

पुलिस पर क्या बोलीं सीएम रेखा गुप्ता?

सीएम रेखा गुप्ता ने अपनी बात रखने के दौरान एक कहानी सुनाई, जिसमें उन्होंने पुलिस को ठुल्ला कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा, "एक गांव में राशन की दुकान पर चोरी हो गई थी। दुकानदार ने पुलिस को शिकायत की, लेकिन पुलिस चोरी के बारे में पूछते हुए बादाम खाते रहे। वहां पुलिसकर्मियों का व्यवहार बिलकुल वैसा था, जैसे 'ठुल्ले' कहीं खड़े हो और काम में लगे ना हो। यह स्थिति दिल्ली सरकार के साथ थी, जहां चीजें ठीक से नहीं चल रही थीं।" इस बयान के बाद विवाद और बढ़ गया, और विपक्ष ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई।

केजरीवाल का 'ठुल्ला' बयान और विवाद

सीएम रेखा गुप्ता के बयान की यादें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान से जुड़ गईं, जब उन्होंने करीब एक दशक पहले एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में पुलिस को 'ठुल्ला' कहा था। उस वक्त इस बयान पर काफी विवाद हुआ था, और केजरीवाल को माफी मांगनी पड़ी थी। केजरीवाल ने कहा था कि यदि दिल्ली पुलिस का कोई जवान रेहड़ी-पटरी वालों से पैसे मांगता है, तो उसे भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

पुलिस अधिकारियों की आपत्ति

केजरीवाल के इस बयान के बाद तत्कालीन दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था, "ऐसे शब्दों का इस्तेमाल पुलिस के खिलाफ अपमानजनक है और इसे मंजूर नहीं किया जा सकता। पुलिस संगठन का सम्मान किया जाना चाहिए।"

Leave a comment