ED ने FIITJEE पर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली-NCR में कई केंद्रों पर छापेमारी की। छात्रों के पैसे ना लौटाने और केंद्रों के बंद होने को लेकर जांच चल रही है।
Delhi News: देशभर में प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान FIITJEE इन दिनों बड़े विवाद में घिर गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली-NCR के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। ये कार्रवाई PMLA (धन शोधन निवारण अधिनियम) के तहत की गई है।
क्या है मामला?
FIITJEE पर आरोप है कि उसने लाखों रुपये फीस लेकर छात्रों को कोचिंग की सुविधा नहीं दी और अचानक कई केंद्रों को बिना सूचना के बंद कर दिया। जनवरी में कई अभिभावकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि संस्थान ने फीस तो ले ली लेकिन न तो पढ़ाई कराई और न ही पैसे वापस किए।
किन जगहों पर हुई कार्रवाई?
ED ने गुरुग्राम, नोएडा और दिल्ली सहित कई शहरों में FIITJEE के प्रमोटर्स और अन्य जुड़े लोगों के परिसरों पर तलाशी अभियान चलाया है। जांच एजेंसियों को संदेह है कि संस्थान के फंड में अनियमितताएं हुई हैं और पैसों को गलत तरीके से इधर-उधर किया गया है।
FIITJEE की सफाई
FIITJEE ने बयान जारी कर कहा है कि केंद्रों का बंद होना उनकी मर्जी से नहीं हुआ, बल्कि Center Management Partners (CMPs) के अचानक संस्थान छोड़ देने की वजह से हुआ। इसे उन्होंने "Force Majeure" यानी अनियंत्रित परिस्थिति बताया है।
संस्थान की प्रोफाइल
1992 में स्थापित FIITJEE भारत के प्रमुख इंजीनियरिंग एंट्रेंस कोचिंग संस्थानों में से एक है। देशभर में इसके करीब 100 स्टडी सेंटर्स हैं। ये संस्थान खासकर JEE जैसी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए जाना जाता है। लेकिन हाल ही में इसके संचालन में कई दिक्कतें सामने आई हैं।