Maharashtra Elections 2024: प्रियंका चतुर्वेदी का महायुति पर निशाना, 'दाऊद के साथी और दोस्त...'

Maharashtra Elections 2024: प्रियंका चतुर्वेदी का महायुति पर निशाना, 'दाऊद के साथी और दोस्त...'
Last Updated: 29 अक्टूबर 2024

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। एनसीपी (अजित पवार) से नवाब मलिक के नामांकन को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

Maharashtra:  एनसीपी नेता नवाब मलिक ने आज मंगलवार (29 अक्टूबर) को अपना नामांकन दाखिल किया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बीजेपी के नेतृत्व वाले मायुति गठबंधन पर तीखा हमला किया। उन्होंने सवाल उठाया कि देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांटने वाले लोग अब कहाँ हैं?

प्रियंका चतुर्वेदी का बयान

 

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "‘दाऊद का साथीअब आशीष शेलार और देवेंद्र फडणवीस का करीबी बन गया है, जबकि अबदाऊद का दोस्तआधिकारिक तौर पर भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में चुनावी मैदान में है। ऐसे में, देशभक्ति के सर्टिफिकेट बांटने वाले आज कहाँ हैं?" दरअसल, नवाब मलिक को टिकट देने को लेकर पहले से ही विवाद जारी है।

दाखिले के बाद नवाब मलिक ने क्या कहा?

एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने कहा, "आज मैंने एनसीपी के उम्मीदवार के रूप में मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन प्रस्तुत किया। मैंने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में भी पर्चा दाखिल किया था, लेकिन पार्टी ने एबी फॉर्म भेजा और हमने इसे दोपहर 2:55 बजे जमा कर दिया।

अब मैं एनसीपी का आधिकारिक उम्मीदवार हूँ। मैं अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे का बहुत आभारी हूँ। उन्होंने मुझ पर विश्वास किया है। बड़ी संख्या में मतदाता निश्चित रूप से मेरा समर्थन करेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार हम मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र को जीतेंगे।"

बीजेपी का नवाब मलिक को टिकट देने का दबाव

दरअसल, बीजेपी नवाब मलिक को टिकट ना देने के लिए अजित पवार पर लगातार दबाव बना रही थी। इसी कारण उन्होंने प्रारंभ में नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को टिकट दिया। इसके बाद नवाब मलिक ने निर्दलीय नामांकन करने का निर्णय ले लिया। इस संबंध में महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेल्लार ने सार्वजनिक रूप से कहा कि हम किसी दाऊद के समर्थक को उम्मीदवार नहीं बना सकते।

Leave a comment