निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के 2 करीबियों के 14 ठिकानों पर ED की रेड, कोयला कारोबारी के घर से 3 करोड़ नगदी मिले,

निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के 2 करीबियों के 14 ठिकानों पर ED की रेड, कोयला कारोबारी के घर से 3 करोड़ नगदी मिले,
Last Updated: 09 मई 2023

निलंबित IAS पूजा सिंघल की मुश्किलें ख़त्म होने का नाम ले रही है, दरअसल, पूजा सिंघल के करीबी माने जाने वाले कोयला कारोबारी इजहार अंसारी और अशोक कुमार के 14 ठिकानों पर ED ने रेड की है। ED ने इजहार अंसारी के हजारीबाग वाले घर से 3 करोड़ रुपये नगदी जब्त किए हैं। अशोक कुमार जेएसएमडीसी के पूर्व प्रोजेक्ट डायरेक्टर हैं।

इजहार अंसारी के घर से 3 करोड़ रूपए केश मिले

राजधानी रांची के हरमू स्थित ब्लू सिप्रा अपार्टमेंट के साथ-साथ रामगढ़ और हजारीबाग में मनी लॉन्ड्रिंग मामलो को लेकर कई ठिकानों पर ED ने छापेमारी की है। ED की टीम अब भी कई घरों की तलाशी ले रही है।

कौन है इजहार अंसारी

इजहार अंसारी कोयले का बड़ा कारोबारी है। कई नेताओं और अधिकारियों के साथ इसके सम्बन्ध हैं। बताया जा रहा है कि हाल में ही इजहार अंसारी ने जमशेदपुर में एक बड़ी पार्टी दी थी। इस पार्टी में राज्य के कई शीर्ष अधिकारी और नेता भी शामिल हुए थे। अशोक कुमार सिंह को पूजा सिंघल का नजदीकी भी माना जाता है। कोल तस्करी से जुड़े कई कंपनियों के पते पर यह छापेमारी की जा रही है। अशोक सिंह की नियुक्ति जेएसएमडीसी में कॉन्ट्रैक्ट पर हुई थी। बताया जाता है कि निलंबित IAS पूजा सिंघल का संरक्षण इन्हें मिला हुआ था।

Leave a comment
 

Latest News