Olympics 2024 Day 3 Live: भारत आज हासिल कर सकता हैं कुल 3 मेडल, गोल्ड मैडल की हैं उम्मीद, तीरंदाजी टीम को दिखाना होगा अपना दम

Olympics 2024 Day 3 Live: भारत आज हासिल कर सकता हैं कुल 3 मेडल, गोल्ड मैडल की हैं उम्मीद, तीरंदाजी टीम को दिखाना होगा अपना दम
Last Updated: 29 जुलाई 2024

पेरिस ओलंपिक 2024 के तीसरे दिन एथलीटों से भारत को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। दूसरे दिन मनु भाकर ने कांस्य पदक जीतकर भारत को पहला पदक दिलाया। मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक पर निशाना लगाया। अब तीसरे दिन रमिता जिंदल और अर्जुन बाबूता से पदक की उम्मीद हैं।

स्पोर्ट्स न्यूज़: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से हो चुकी है। खेलों के महाकुंभ के दूसरे दिन भारत ने कांस्य पदक के साथ खाता खोला। मनु भाकर ने शूटिंग में देश को पहला पदक दिलाया और वह शूटिंग में ओलंपिक पदक जीतने वाली भारतीय महिला शूटर भी बन गई हैं। उनके इस प्रदर्शन के बाद सोमवार (29 जुलाई) को तीसरे दिन के खेल में एथलीटों से भारत को और पदक की उम्मीद है। रमिता जिंदल और अर्जुन बाबूता भारत को अगला मेडल दिला सकते हैं, क्योंकि ये महिला और पुरुष 10 मीटर एयर राइफल का फाइनल मुकाबला खेलेंगे।

बता दें सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के ग्रुप स्टेज मैच के साथ भारत तीसरे दिन के मुकाबले का आगाज करेगा। इसके अलावा टेनिस में रोहन बोपन्ना और मेंस हॉकी टीम भी एक्शन मोड़ में होगी। भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम आज शाम क्वार्टर फाइनल मैच खेलने उतरेगी।

सात्विकसाईराज-चिराग का मुकाबला रद्द

भारतीय मेंस डबल्स की जोड़ी सात्विकसाईराज-चिराग का आज यानी सोमवार (29 जुलाई) को दूसरा राउंड मैच खेला जाना था, लेकिन जर्मनी के मार्क लाम्सफस ने घुटने की चोट के चलते टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। इस वजह से सात्विकसाईराज-चिराग का दूसरा राउंड मैच रद्द किया गया। 

रमिता का पदक जीतने का अपना टूटा

रमिता जिंदल फाइनल में पहुंचकर भी भारत को पदक नहीं दिला सकीं। 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल मुकाबले में वह 7वें स्थान पर रहीं। रमिता ने फाइनल मैच में शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन दूसरे राउंड  में वह पीछे रह गईं और इसके बाद वापसी नहीं कर सकीं। रमिता का सफर ओलंपिक में सातवें स्थान पर रहकर समाप्त हुआ।

बैडमिंटन में भी भारतीय खिलाडियों ने किया निराश

भारत की बैडमिंटन खिलाडी अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी ने पेरिस ओलंपिक बैडमिंटन महिला युगल मैच में कुछ खास प्रदर्शन करके नहीं दिखाया। अश्विनी पोनप्पा और तनीषा की जोड़ी जापान की नामी मत्सुयामा और चिहारू शिडा से पराजीत हो गई। यह उनकी टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार हैं। भारतीय जोड़ी ने 48 मिनट तक चले मुकाबले में 21-11, 21-12 से पराजय का सामना किया।

 

 

 

 

न्यूज़ अपडेट की जा रही हैं...

Leave a comment