पुलवामा हमले की छठी बरसी पर पीएम मोदी और अमित शाह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। शाह बोले- मोदी सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम है।
PM Modi on Pulwama attack: आज ही के दिन, 14 फरवरी 2019 को, पुलवामा में देश को झकझोर देने वाला आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। इस दुखद घटना की छठी वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पीएम मोदी ने शहीदों को किया नमन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को याद करते हुए कहा, "मैं पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आने वाली पीढ़ियां इन जवानों के बलिदान और साहस को कभी नहीं भूलेंगी।"
अमित शाह ने आतंकवाद के खिलाफ दोहराया संकल्प
गृह मंत्री अमित शाह ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "मैं पूरे राष्ट्र की ओर से 2019 में आज के दिन पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आतंकवाद पूरी मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन है और पूरा विश्व इसके खिलाफ एकजुट है।"
अमित शाह ने आगे कहा कि मोदी सरकार आतंकवाद के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' की नीति पर काम कर रही है।
उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि भारत अपने वीर जवानों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देगा और आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए हरसंभव कदम उठाएगा।
2019 में हुआ था पुलवामा हमला
गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर आत्मघाती हमला किया था। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारत ने सख्त कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित आतंकी शिविरों पर एयर स्ट्राइक की थी।
पुलवामा हमले के बाद भारत की कड़ी कार्रवाई
पुलवामा हमले के बाद भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया। संयुक्त राष्ट्र सहित कई देशों ने इस हमले की निंदा की। इसके अलावा, भारत ने पाकिस्तान को मिलने वाले ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ का दर्जा भी वापस ले लिया और सीमा पर सुरक्षा को और कड़ा कर दिया।