पंजाब में ड्रग्स के इस्तेमाल की वजह से युवाओं की मौत के बाद भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सीएम भगवंत मान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राज्य में लगातार बढ़ रहे नशे की लत से 14 दिनों में 14 मौतें हो गई हैं और सीएम मान गहरी नींद में सो रहे हैं।
चंडीगढ़ News: पंजाब के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने सीएम मान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य में लगातार बढ़ रहे ड्रग्स के मुद्दे पर मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) को अपनी नींद उड़ानी होगी। क्योंकि, पंजाब में इन पिछले 14 दिनों में ड्रग्स और ओवरडोज की वजह से 14 मौते हो चुकी हैं। उन्होंने सीएम मान से आग्रह किया कि पंजाब के युवाओं को उनकी सरकार की नाक के नीचे फैल रही इस बुराई से बचाने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए।
पंजाब में मचा हड़कंप
बता दें कि पाकिस्तान से सटे पंजाब में ड्रग्स की समस्या को लेकर पाकिस्तान से तस्करी के लिए उसे जिम्मेदार ठहराया जाता है। ऐसे में पिछले 14 दिनों में पंजाब से 14 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। उसके बाद पंजाब में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार, गुरदासपुर जिले में ओवरडोज की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा फाजिल्का (अबोहर), मोगा, अमृतसर, और फिरोजपुर में 2-2 जबकि मुक्तसर, फरीदकोट और लुधियाना में एक-एक युवक की नशे की वजह से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इनमें से 9 लोगों की मौत पिछले हफ्ते हुई थी।
गहरी नींद में है मान सरकार: जाखड़
पंजाब के भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष जाखड़ ने कहा कि इन दुखद मौतों ने पंजाब के लोगों को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया है। पंजाब को आज हमारे नौजवानों की हत्या के इस जघन्य अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत है। जाखड़ ने कहा कि राज्य सरकार प्रान्त में नशे की समस्या को नियंत्रित नहीं कर पा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को नशा आसानी से उपलब्ध हो रहा है, जिस पर रोक लगाने के लिए सरकार द्वारा कोई उचित कदम नहीं उठाए जा रहे।
जाखड़ ने राज्य सरकार से किया आग्रह
subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, इससे पहले प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अपने ट्वीट के जरिए पोस्ट किया कि, ‘CM भगवंत मान जी, पिछले साल जब बड़ी संख्या में पंजाब के कई युवा नशे की वजह से मारे गए थे, तो तत्काल कदम उठाने के बजाय आपकी सरकार ने हजारों स्कूली बच्चों को अरदास करने के लिए मजबूर किया। अब फिर से यहां इन दिनों में नशे की वजह से 14 लोगों की मौतें हुई हैं। ऐसे में मैं आपसे आग्रह करता हूं कि इस बार फिर से बच्चों को अरदास के लिए इस भीषण गर्मी में न डालें। देखा जाए तो पंजाबी हर दिन अपनी अरदास स्वयं करते हैं।