बुधवार को लोकसभा की कार्येवाही तीखी बहस के साथ शुरू हुई. राहुल गाँधी ने 35 मिनट के अपने भाषण में मणिपुर हिंसा को लेकर PM मोदी और भाजपा को घेरा है. उन्होंने कहा कि मणिपुर में भारत का क़त्ल किया जा रहा है, भारत माता की हत्या कर दी गई है. प्रधानमंत्री अबतक मणिपुर नहीं गए, वे मणिपुर को देश का अंग नहीं मानते है. इसपर कांग्रेस के बाकी सांसदों ने मेज थपथपाई.
जब स्मृति ईरानी ने भाषण दिया तो कहा कांग्रेस में ऐसे लोग है जो भारत माँ की हत्या के भाषण पर तालिया बजाते है. तो आप समझ ले गद्दार कौन है.राहुल गाँधी की स्पीच के दौरान विवाद खड़ा हो गया था, दरअसल राहुल गाँधी के फ्लाइंग किस वाली बात पर स्मृति ईरानी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जिसको आज मुझसे पहले बोलने का अधिकार दिया है, वो जाते जाते अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर गई.
आगे उन्होंने कहा की पहली बार देखा कि देश के संसद में महिलाओ को फ्लाइंग किस के इशारे किए. ऐसे आचरण विहीन व्यक्ति को पहली बार देखा गया है. ये उस परिवार, खानदान, के लक्षण है, जो आज सभी को पता चला है .