Train Cancelled List: दिल्ली में हुई भगदड़ की घटना के बाद नौ ट्रेनें की गईं कैंसिल, एक ट्रेन की टाइमिंग में किया बदलाव, देखें पूरी लिस्ट

Train Cancelled List: दिल्ली में हुई भगदड़ की घटना के बाद नौ ट्रेनें की गईं कैंसिल, एक ट्रेन की टाइमिंग में किया बदलाव, देखें पूरी लिस्ट
अंतिम अपडेट: 16-02-2025

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ के बाद, रेलवे ने दिल्ली से चलने वाली नौ ट्रेनों को रद्द कर दिया है और एक ट्रेन के समय में परिवर्तन किया है। रद्द की गई ट्रेनों में से सात प्रयागराज जाने वाली हैं। 

Train Cancelled: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुई भगदड़ की घटना के बाद दिल्ली से चलने वाली नौ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और एक ट्रेन की समय-सारणी में बदलाव किया गया है। इनमें से सात ट्रेनें प्रयागराज जाने वाली हैं, जबकि समय बदली गई ट्रेन भी प्रयागराज के लिए ही निर्धारित थी। रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि परिचालन कारणों से निम्नलिखित ट्रेनों को रद्द या पुनर्निर्धारित करने का निर्णय लिया गया हैं। 

ये ट्रेनें की गई कैंसिल 

* ट्रेन नंबर- 54213/54214(जेएनयू-पीएफएम-जेएनयू, जेसीओ-16.02.2025)
* ट्रेन नंबर- 54254/54253(एलकेओ-पीएफएम-एलकेओ, जेसीओ-16.02.2025)
* ट्रेन नंबर- 54375/54376(पीएफएम-जेएनयू-पीएफएम,जेसीओ-16.02.2025)
* ट्रेन नंबर- 14102/14101(सीएनबी-पीएफएम/पीआरजी-सीएनबी, जेसीओ-16.02.2025)
* ट्रेन नंबर- 04254(एवाई-पीएफएम, जेसीओ-16.02.2025)
* ट्रेन नंबर- 04205(एवाई-पीएफएम,जेसीओ-16.02.2025)
* ट्रेन नंबर- 04118 (AYC-PRYJ, JCO- 16.02.25)
* ट्रेन नंबर-14102 CNB-PYGS JCO 16.02.25
* ट्रेन नंबर- 64567 (बीएससी-टीकेजे) जेसीओ 16/02/2025

ट्रेन जिसे किया गया है रिशेड्यूल

* ट्रेन संख्या-14210 (एलकेओ-पीवाईजीएस) 10.30 बजे यानि 255 मिनट देरी से निर्धारित की गई हैं।

Leave a comment