पूर्व DGP ओम प्रकाश की बेंगलुरु स्थित घर में हत्या, पत्नी पर मिर्च पाउडर डालकर बांधने और चाकू से मारने का आरोप, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा सामने आया।
DGP Om Prakash Murder Case: कर्नाटक पुलिस के पूर्व प्रमुख और 1981 बैच के रिटायर्ड IPS ऑफिसर ओम प्रकाश की हत्या के मामले में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। बेंगलुरु स्थित उनके घर में 20 अप्रैल को वह मृत पाए गए थे, और अब इस केस में उनकी पत्नी को मुख्य आरोपी माना जा रहा है।
घरेलू विवाद से खून-खराबा
सूत्रों के मुताबिक, घटना से पहले ओम प्रकाश और उनकी पत्नी के बीच जमीन-जायदाद को लेकर जबरदस्त बहस हुई थी। इस झगड़े के दौरान उनकी पत्नी ने पहले उन पर मिर्च पाउडर फेंका, फिर उन्हें रस्सियों से बांध दिया और इसके बाद चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके शरीर पर पेट और सीने में कई stab wounds पाए गए हैं। इतना ही नहीं, उन पर एक कांच की bottle से भी हमला किया गया था।
मर्डर के बाद कॉल कर किया क़बूल
हत्या के तुरंत बाद ओम प्रकाश की पत्नी ने एक पुलिसकर्मी की पत्नी को फोन करके बताया कि उसने अपने पति को मार डाला है। इस shocking confession के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पत्नी के साथ-साथ उनकी बेटी को भी हिरासत में ले लिया गया। दोनों से करीब 12 घंटे तक intense questioning की गई है।
बेटी की भूमिका पर भी जांच जारी
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, जमीन विवाद को हत्या की वजह माना जा रहा है। ओम प्रकाश ने कथित रूप से अपनी संपत्ति किसी रिश्तेदार के नाम कर दी थी, जिससे विवाद गहराया। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या उनकी बेटी भी इस घटना में शामिल थी। ओम प्रकाश के बेटे द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने murder case दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
जानिए कौन थे ओम प्रकाश
ओम प्रकाश कर्नाटक कैडर के 1981 बैच के IPS अधिकारी थे। उन्होंने अपने करियर में अग्निशमन, आपातकालीन सेवाओं और होम गार्ड जैसे अहम विभागों की कमान संभाली थी। मार्च 2015 में उन्हें राज्य का Director General of Police (DGP) नियुक्त किया गया था।