Uttarakhand Landslide: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भीषण लैंडस्‍लाइड, कई वाहन फंसे, सीएम धामी ने जारी किए निर्देश

Uttarakhand Landslide: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भीषण लैंडस्‍लाइड, कई वाहन फंसे, सीएम धामी ने जारी किए निर्देश
Last Updated: 21 दिसंबर 2024

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में धारचूला-तवाघाट हाईवे पर बड़ा लैंडस्‍लाइड हुआ है। चट्टान तोड़ने के लिए की गई बारूदी विस्फोट के कारण भूस्‍खलन हो गया, जिससे कई वाहन फंस गए और चारों ओर धूल का गुबार फैल गया।

Uttarakhand Landslide: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में धारचूला-तवाघाट एनएच पर एक बड़ा लैंडस्‍लाइड हुआ, जिससे कई वाहन फंस गए। यह भूस्‍खलन इतना भयानक था कि चारों ओर धूल का गुबार फैल गया, और सैंकड़ों लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। राहत की बात यह रही कि जिस वक्त यह लैंडस्‍लाइड हुआ, उस समय कोई वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था, अन्यथा यह एक बड़ा हादसा हो सकता था।

लैंडस्‍लाइड का कारण

सूत्रों के मुताबिक, हाईवे का कार्य कर रही हिलवेज कंपनी ने चट्टान तोड़ने के लिए बारूदी विस्फोट किया था, जिससे पूरी चट्टान दरक गई और भूस्‍खलन हो गया। इस भूस्‍खलन के कारण सड़क के दोनों ओर मलबा जमा हो गया, जिससे वाहनों का आवागमन रुक गया।

सीएम धामी ने दिए जल्‍दी मार्ग खोलने के निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने लैंडस्‍लाइड का संज्ञान लिया और अधिकारियों को तत्काल मलबा हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, "पिथौरागढ़ जिले के तवाघाट-धारचूला नेशनल हाइवे पर हुए लैंड स्‍लाइड से यातायात प्रभावित हुआ है, लेकिन राहत की बात यह है कि कोई जनहानि नहीं हुई है।" उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को मार्ग खोलने के लिए त्वरित कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।

Leave a comment