यूपी के मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पैर फिसलने से पटरी पर गिरे यात्री के ऊपर से आधी ट्रेन गुजर गई। जीआरपी के वरिष्ठ उप निरीक्षक की सजगता से उसकी जान बच गई। हालाँकि घायल यात्री को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर शाम नई दिल्ली से हैदराबाद जाने वाली तेलंगाना एक्सप्रेस मथुरा जंकशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर पहुंची। बड़ा बाजार झांसी निवासी सुनील कुमार साहू अपने पिता ओम प्रकाश साहू के साथ ट्रेन नंबर 12724 तेलंगाना एक्सप्रेस के कोच संख्या B2 सीट नंबर 33-36 पर नई दिल्ली से झांसी के लिए सवार हुए थे ।
बताया जा रहा है कि ट्रेन जब जंक्शन रेलवे स्टेशन पर शाम 6 बजे पहुंची, तो सुनील कुमार साहू ट्रेन से उतरकर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पानी लेने के लिए उतर गए। ट्रेन जब चलने लगी तो वह उसमें सवार होने का प्रयास करने लगे, तभी पैर फिसलने से वह ट्रेन के नीचे गिर गए। इसे देख प्लेटफार्म पर गश्त कर रहे जीआरपी के एसएसआई कुलवीर सिंह तरार ने शोर मचाया तो ड्राइवर ने ट्रेन को रोका। तब तक आधी ट्रेन सुनील के ऊपर से गुजर चुकी थी।