Rahul Gandhi: अमित शाह पर विवादित टिप्पणी मामले में राहुल गाँधी को मिली राहत, MP-MLA कोर्ट ने दी बेल

Rahul Gandhi: अमित शाह पर विवादित टिप्पणी मामले में राहुल गाँधी को मिली राहत, MP-MLA कोर्ट ने दी बेल
Last Updated: 27 फरवरी 2024

Rahul Gandhi: अमित शाह पर विवादित टिप्पणी मामले में राहुल गाँधी को मिली राहत, MP-MLA कोर्ट ने दी बेल 

सुल्तानपुर: आज मंगलवार (20 फरवरी) को कांग्रेस नेता राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) को मानहानि के मामले में सुल्तानपुर कोर्ट में पेश किया गया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) पर विवादित टिप्पणी को लेकर मानहानि के मामले में बीजेपी (BJP) के नेताओं ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले पर यूपी के सुल्तानपुर की MP-MLA कोर्ट ने मंगलवार (20 फरवरी) को उन्हें जमानत दे दी।

गौरतलब है कि राहुल गाँधी  (Rahul Gandhi) इन दिनों यूपी में ही अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहें हैं। बताया गया कि आज (20 फरवरी) अमेठी में न्याय यात्रा रुकने के पश्चात मोर्निंग में राहुल गाँधी सुल्तानपुर कोर्ट में 10 बजे पेशी के लिए गए

आखिर क्या था मामला ?

सूत्रों के मुताबिकsubkuz.com को बताया गया कि यह मामला 2018 का है। राहुल गाँधी  (Rahul Gandhi) के खिलाफ BJP नेता ने मुकदमा दायर करवाया था। यह पूरा ममला केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से जुड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार, आरोप था कि कांग्रेसी नेता राहुल गाँधी कर्नाटक में जुलाई 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान बेंगलुरु में आयोजित एक जनसभा कार्यक्रम में बीजेपी (BJP) के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के खिलाफ अशिष्टताजनक टिप्पणी की थी और हत्या का दोषी भी बताया था। इस मामले में विजय मिश्रा की ओर से वकील पांडेय ने मानहानि का मुकदमा दर्ज किया था।

मंत्री अमित शाह को बताया हत्यारा

बीजेपी (BJP) नेता विजय मिश्रा ने कोर्ट में राहुल गाँधी  (Rahul Gandhi) की पेशी से पहले कहा, 'कि राहुल गाँधी ने अमित शाह को हत्यारा कहा था, अभद्र शब्द भी उपयोग में लिए थे। इस मामले पर हमने मुकदमा दर्ज किया था। कहा कि बीजेपी (BJP) देश की सबसे बड़ी पार्टी है। इसी कारण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को हत्यारा कहा जायेगा, यहं गलत है। इस बात से काफी ठेस पहुंची जिसके बाद हमारे राजनीति दल के कार्यकर्त्ताओं ने दबाव डाला और हमने राहुल गाँधी के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दाखिल की।

कोर्ट में उपस्थित होने का समन जारी

कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने बताया था कि - नेता राहुल गाँधी को मंगलवार, 20 फरवरी को यूपीके सुल्तानपुर कोर्ट में उपस्थित होने के लिए समन जारी मिला है। बताया गया की यह मामला 2018 में एक बीजेपी नेता की ओर से दर्ज किया, जो मानहानि मामले से जुड़ा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, जमानत मिलने के बाद राहुल गाँधी कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ सुल्तानपुर से अमेठी के लिए रवाना हो गए।

 

 

 

 

Leave a comment
 

Latest News