Columbus

UP News: 11 अप्रैल को काशी में मोदी की सभा, सीएम योगी ने तैयारियों का किया निरीक्षण

UP News: 11 अप्रैल को काशी में मोदी की सभा, सीएम योगी ने तैयारियों का किया निरीक्षण
अंतिम अपडेट: 16 घंटा पहले

पीएम मोदी की 11 अप्रैल की जनसभा से पहले सीएम योगी काशी पहुंचे। उन्होंने सभा स्थल, पंडाल, मंच और पार्किंग का निरीक्षण कर अधिकारियों से जानकारी ली और तैयारियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

UP News: 11 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी की रिंगरोड के किनारे मेंहदीगंज गांव में आयोजित जनसभा के लिए तैयारियों का जायजा लेने गुरुवार दोपहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। हेलीकॉप्टर के उतरते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिसे सुरक्षा कारणों से रिंगरोड पर रोक दिया गया। 

मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित जनसभा स्थल पर पहुंचकर जर्मन हैंगर पंडाल, मंच, पार्किंग और प्रवेश द्वार सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों व भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर सभी तैयारियों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। दस मिनट के संक्षिप्त निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन के लिए रवाना हो गया।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

मुख्यमंत्री के आगमन पर मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा, डीएम एस. राजलिंगम, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और विधायक मौजूद रहे। पूरे क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। चारों ओर पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

हेलीकॉप्टर लैंडिंग से उड़ा धूल और भूसा

सीएम योगी के हेलीकॉप्टर के उतरते ही पूरे क्षेत्र में धूल का गुबार और खेतों में कटी गेहूं की फसल का भूसा उड़ने लगा। सुरक्षा कर्मी और भाजपा कार्यकर्ता इससे बचने के लिए नाक-मुंह ढकते नजर आए। वहीं, सीएम योगी के जाते समय भाजपा कार्यकर्ताओं ने 'हर-हर महादेव' के जयकारे लगाए।

जनसभा स्थल के पास बन रहा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम

जनसभा स्थल के पास ही गंजारी गांव में रिंगरोड किनारे एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। वहीं, जनसभा स्थल से लगभग तीन किमी दूर खजुरी में सेवापुरी विधायक नीलरतन पटेल का आवास और कार्यालय स्थित है। विधायक कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं। मेंहदीगंज के समीप ही आदर्श गांव नागेपुर स्थित है, जिसे सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया गया था।

जनसभा के लिए टेंट और हेलीपैड तैयार

प्रधानमंत्री की जनसभा को भव्य बनाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। जर्मन हैंगर पंडाल बनाने के लिए ट्रकों से टेंट का सामान पहुंचना शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर के लिए तीन हेलीपैड तैयार किए जा रहे हैं, जिसके लिए भूमि का सीमांकन किया गया है। हेलीपैड के निर्माण कार्य में खेतों में लगे गेंदे के फूलों को हटाया जा रहा है ताकि हेलीकॉप्टर की लैंडिंग में कोई बाधा न आए।

Leave a comment