अखिलेश यादव ने सीएम योगी के "पार्ट-टाइम राजनीति" वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली वालों को उन्हें हटा देना चाहिए। वक्फ संशोधन विधेयक पर भी सपा ने विरोध जताया।
UP News: उत्तर प्रदेश के राजनीतिक माहौल में एक बार फिर गर्मी बढ़ गई है। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हालिया बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों को चाहिए कि ऐसे मुख्यमंत्री को हटा देना चाहिए।
अखिलेश यादव ने साधा योगी पर निशाना
अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में हर नेता खुद को बड़ा दिखाने की होड़ में लगा है। उन्होंने सीएम योगी के बयान को लेकर कहा, "मुख्यमंत्री खुद कहते हैं कि राजनीति उनके लिए पार्ट-टाइम जॉब है, तो फिर दिल्ली वालों को ऐसे मुख्यमंत्री को हटा देना चाहिए।"
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी सत्ता में बने रहने के लिए केवल वोट बैंक की राजनीति कर रही है और जनता के मुद्दों से ध्यान भटका रही है।
वक्फ संशोधन विधेयक पर अखिलेश का रुख
वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर भी अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इस विधेयक का पूरी तरह से विरोध करेगी। अगर इस पर वोटिंग होती है, तब भी पार्टी इसके खिलाफ रहेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी केवल राजनीतिक लाभ के लिए ऐसे फैसले ले रही है, जिससे समाज में तनाव बढ़े।
सपा प्रमुख ने NDA के सहयोगी दलों को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि जो नेता जिस क्षेत्र से आता है, उसे वहां की जनता की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।
बीजेपी को 'जमीन' से प्यार है – अखिलेश
बीजेपी पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी को जमीन से कुछ ज्यादा ही प्यार है। उन्होंने आरोप लगाया कि "भाजपा ने रेलवे की जमीन बेची, रक्षा विभाग की जमीन बेची और अब वक्फ की जमीन भी बेची जाएगी।"
उन्होंने दावा किया कि बीजेपी केवल अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए ऐसे कदम उठा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के अंदर यह होड़ मची है कि कौन बड़ा नेता बनेगा और कौन अधिक कट्टर हिंदू साबित होगा।
सीएम योगी का बयान जिसने मचाया विवाद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार, 1 अप्रैल को दिए गए एक साक्षात्कार में कहा था कि, "मैं उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं, यह मेरी पार्टी का निर्णय है। लेकिन राजनीति मेरे लिए फुल टाइम जॉब नहीं है। असल में, मैं एक योगी हूं। जब तक हूं, पूरी ईमानदारी से काम करूंगा।"