RSS प्रमुख मोहन भागवत वाराणसी में 5 दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। वे शाखा में शामिल होंगे, स्वयंसेवकों संग संवाद करेंगे और संघ के शताब्दी वर्ष की तैयारियों पर मंथन करेंगे।
UP News: RSS प्रमुख मोहन भागवत आज अपने पांच दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। 3 अप्रैल से 7 अप्रैल तक वे महमूरगंज स्थित निवेदिता शिक्षा सदन में रुकेंगे। इस दौरान वे संघ की शाखाओं में शामिल होंगे, स्वयंसेवकों से संवाद करेंगे और काशी के प्रबुद्धजनों से मुलाकात करेंगे।
संघ शताब्दी वर्ष की रणनीति पर चर्चा
इस प्रवास में भागवत संघ के शताब्दी वर्ष की तैयारियों पर मंथन करेंगे। 2025 में RSS की स्थापना के 100 वर्ष पूरे हो जाएंगे, जिसे लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। संघ की योजना है कि विजयदशमी पर 100 साल पूरे होने के अवसर पर आत्मचिंतन किया जाए कि संगठन समाज के लिए और क्या कर सकता है। इस दौरान संघ का साहित्य घर-घर पहुंचाने और समाज में जनसंपर्क बढ़ाने की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी।
संघ प्रमुख का दौरा और आगामी योजनाएं
पिछले प्रवास के दौरान भागवत ने मिर्ज़ापुर, सक्तेशगढ़ स्थित देवरहा बाबा आश्रम, सोनभद्र में वनवासी समाज कल्याण आश्रम और गाजीपुर में हथियाराम मठ का दौरा किया था। इस बार भी वे संघ की गतिविधियों का जायजा लेंगे और आगामी योजनाओं पर विचार करेंगे।
लखनऊ और कानपुर दौरा
7 अप्रैल को मोहन भागवत वाराणसी से लखनऊ रवाना होंगे और वहां 7-8 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके बाद वे कानपुर का दौरा करेंगे। 30 अप्रैल को वे फिर वाराणसी लौटेंगे और एक सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होंगे।